hellobikaner.in

Share

बीकानेर hellobikaner.in बीकानेर के मुरलीधर व्यास कोलोनी के पास गेबना पीर रोड पर खेत में जिंदा बम मिला है। कुछ महीने पहले भी इसी एरिया में जिंदा बम मिला था, जिसे सेना ने नष्ट किया था। सूचना मिलने के बाद नाल पुलिस ने इस बम के आसपास के पूरे एरिया को सील कर दिया है और सेना को जानकारी दी है।

 

 

नाल पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर एक खेत में खुदाई का काम चल रहा था। इसी दौरान एक लोहे का सामान नजर आया। किसान ने नाल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पता चला कि ये बम है, जिसमें विस्फोट हो सकता है। ऐसे में बम के आसपास खुदाई करके उसे सील कर दिया गया। अब यहां किसी तरह के आवागमन पर रोक लगा दी गई है।

 

साथ ही सेना के बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गई है। बुधवार को इस बम को नष्ट किया जाएगा। सेना का विशेष दल ही इस काम को अंजाम देगा। दो दिन पहले ही बीकानेर के बींझरवाली गांव में भी बम मिला था, जिसे बाद में सेना के विशेष दल ने नष्ट कर दिया। गेबना पीर एरिया में कुछ महीने पहले भी खेत में बम मिला था।

 

दरअसल, इस क्षेत्र में कभी सेना अभ्यास करती थी। तब सेना की ओर से छोड़े गए बम में विस्फोट नहीं होता था और जमीन में धंसे रह जाते थे। अब खेत में बुवाई या फिर कोई निर्माण कार्य करते वक्त ये बम मिल रहे हैं। ये बम अब भी उतने ही खतरनाक है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page