घटना में चोरी किये गये जेवरात बरामद
बीकानेर hellobikaner.in दिनांक 07.05.2022 को परिवादी राजेन्द्र कुमार पुत्र हस्तीराम जाति गर्ग उम्र 27 साल निवासी वार्ड न.7 राणाराव तालाब के पास नोखा ने एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनाकं 05/05/2022 में को कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे घर से संदूक से गहने चुराकर ले गया । सन्दुक में कडला,झूमका(पत्ता) बीटी, बिच्छीया, पायजेब चोरी हो गये है। इस पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान गोविन्दसिहं सउनि के सुपुर्द किया गया।
पुलिस अधीक्षक बीकानेर योगेश यादव आईपीएस के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतू चलाये जा रहे अभियान के दौरान सुनिल कुमार आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व भवानीसिहं ईन्दा आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में ईश्वरप्रसाद पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी नोखा के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।
टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनाकारित करने वाला आरोपी मोहन पुत्र रामकुमार वर्मा जाति वर्मा उम्र 32 साल निवासी प्रताप विहार डी ब्लाक गाजियाबाद पीएस गाजियाबद हाल वार्ड नं. 24 मोहनपुरा बास नोखा पीएस नोखा जिला बीकानेर को बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया।
मुकदमा मे गिरफ्तारशुदा आरोपी के कब्जे से चोरी हुए जेवरात सोने जैसी धातु का कान का झुमका (पत्ता) 02 नग, एक सोने जैसी धातु की बंरग पीला अगुठी 1 नग, चांदी जैसी धातु के जेवरात अंगुठी 1 नग, बिच्छीया 11 नग, बिच्छीया जोड़ी मय चैन जिनमे तीन तीन नग लगे है 02 सेट, एक छोटी मुर्ति 1 नग व चांदी जैसी धातु कड़ला दो नग को बरामद किया गया। मामले में आरोपी मोहन से विस्तृत अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीम:- ईश्वरप्रसाद पुनि थानाधिकारी नोखा, श्री गोविन्दसिहं सउनि, शेरसिंहं एचसी 147, श्री गणेश गुर्जर कानि 1214,