Share
हैलो बीकानेर न्यूज़ । बीकानेर की स्वामी केषवानंद राजस्थान कृषि विष्वविद्यालय में कृषि विभाग के अधीन गैर अनुसूचित क्षेत्र में वाहन चालक के 18 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आगामी 10 अक्टूबर तक आॅनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।
वाहन चालक परीक्षा समन्वयक डाॅ. एस. के. शर्मा ने बताया कि आवेदन पत्र तथा परीक्षा से संबंधित समस्त सूचनाएं विष्वविद्यालय की वेबसाइट www.raubikaner.org पर उपलब्ध हैं। आवेदन पत्र में समस्त वांछित सूचनाएं अनिवार्य रूप से अंकित करनी होगी। गलत या अपूर्ण सूचना भरने वाले आवेदकों के आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आॅनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया 11 सितम्बर को प्रारम्भ हुई थी। भर्ती परीक्षा के लिए वेबसाइट के माध्यम से ही आॅनलाइन प्रवेष पत्र जारी किए जाएंगे।
होनी चाहिए यह अर्हता
डाॅ. शर्मा ने बताया कि वाहन चालक के पद पर आवेदन के लिए 1 जनवरी 2019 तक अभ्यर्थी का आठवीं कक्षा तक षिक्षा के साथ भारी एवं हल्के वाहन चालक का लाइसेंस और ड्राइवर के रूप में 3 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है। आवेदक का वजन 65 कि.ग्रा. से अधिक नहीं हो तथा चश्मे अथवा बिना चश्मे दृष्टि 6X6 होनी चाहिए।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page