Share

बीकानेर hellobikaner.in राजकीय सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में आज संस्कृत विभाग के तत्त्वावधान में जिला स्तरीय संस्कृत स्तोत्र एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

इस प्रतियोगिता में बीकानेर जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिभागी भाग लेंगे। संयोजक डॉ रजनीरमण झा ने बताया की इस प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों की 40 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं। जिनमें राजकीय डूंगर महाविद्यालय, सिस्टर निवेदिता कन्या महाविद्यालय, राजकीय विधि महाविद्यालय तथा राजकीय सुदर्शन कन्या महाविद्यालय आदि की 40 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे।

आज प्राचार्य डॉक्टर इंदिरा गोस्वामी ने इस कार्यक्रम के फ्लेक्स का विमोचन किया तथा महाविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु दिशा निर्देश प्रदान किए। फ्लेक्स विमोचन के अवसर पर डॉ ऋषभ जैन, डॉ असित गोस्वामी, डॉ उज्ज्वल गोस्वामी तथा विभिन्न संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

डॉक्टर इंदिरा गोस्वामी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को ₹2100 का, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को ₹1500 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को ₹1100 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त 20 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रुप में ₹500 नगद दिए जाएंगे। यह कार्यक्रम स्वर्गीय पुरुषोत्तम झा के शतवार्षिकी के अवसर पर संस्कृत विभाग के तत्त्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page