Share

बीकानेर (Hello Bikaner News)। मौजूदा कांग्रेस शासित राज्य सरकार द्वारा किसानों की समग्र कर्जमाफी,10 प्रतिशत स्वर्ण आरक्षण एवं बेरोज़गारी भत्तों को लेकर भारतीय जनता पार्टी शहर जिलाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य के नेतृत्व में आज भाजपा पदाधिकारियो ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन देने गये पर मौके पर ज्ञापन लेने के कोई भी अधिकारी जिला कलेक्टर, एडीएम, एडीएम सिटी कार्यालय में उपस्थित नही थे ना ही दूरभाष पर कोई संतोषजनक जवाब उनके द्वारा दिया गया उसके पश्चात जिला परिषद की सीओ को ज्ञापन दिया।

जिलाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान कोंग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान वोट बटोरने के लिए किसानों को 10 दिन के भीतर सम्पूर्ण कर्जमाफी का ऐलान किया,कोंग्रेस पार्टी ने चुनावी घोषणा पत्र में कर्जमाफी का जिक्र किया और 17 जनवरी 2019 को अभिभाषण में 2 लाख तक के कर्ज माफी का उल्लेख किया,लेकिन एक महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी कांग्रेस ने सदन में ना बाहर कोई समय सीमा तय की ना ही ये बताया प्रदेश में 59 लाख किसानों के 99 हजार करोड़ के कर्जे कब तक माफ होंगे,इससे ये जाहिर होता है कोंग्रेस ने विधानसभा चुनावों में भोले भाले किसानों के वोट बटोरने के लिए ये भर्म फैलाया था और जनता को गुमराह किया है, भारतीय जनता पार्टी आंदोलन के माध्यम से राज्य सरकार से जवाब चाहती है की कब तक राजस्थान के किसानों का कर्ज माफ करेगी।

जिला महामंत्री पाबूदान सिंह राठौड़ ने कहा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की ऐतिहासिक पहल पर देश के आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान 124वे संसोधन के जरिये किया गया,जिसको लोकसभा,राज्यसभा में पारित होने के बाद महामहिम राष्ट्रपति मोहदय के हस्ताक्षर भी 12 जनवरी 2019 को हो गये है और भारतीय जनता पार्टी की भावनाओ के अनुरूप गुजरात,झारखंड,छत्तीसगढ़ एंव उत्तरप्रदेश में राज्य सरकारों ने प्रदेशों में उक्त प्रावधान लागू कर दिया गया है, हम मांग करते है की राजस्थान में भी आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग के नोजवानो को शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश एवं नोकरी के अवसर प्राप्त हो इसके लिए इसी सत्र में स्वर्ण आरक्षण के प्रावधान को तुरंत लागू किया जाए।

महामंत्री मोहन सुराणा ने कहा। कोंग्रेस सरकार द्वारा घोषणा पत्र में बेरोजगार युवाओं का 3500 रुपये देने का वादा किया था,भारतीय जनता पार्टी मांग करती है की प्रदेश के बेरोजगारों को घोषित 3500 रुपये का प्रावधान अविलम्ब लागू किया जाए,हमे आशंका है की कांग्रेस सरकार ने अब तक इसका कोई मापदंड, रोडमैप,निर्धारित नही किया है इससे जाहिर है कांग्रेस ने चुनावो से पूर्व नोजवानो के वोट बटोरने के लिए यह भृमजाल बुना है और अब प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है हम मांग करते है राज्य सरकार तुरन्त बेरोजगारी भत्ता प्रारंभ करे।

किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष किसन चौधरी में कहा किसानों के साथ किये छलावे के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी आंदोलनरत है और इस ज्ञापन के माध्यम से कोंग्रेस सरकार से मांग करती है की जनहित में उक्त मांगो को अतिशीघ्रता सर पूरा कर अपना चुनावी वादा पूरा करे।

आज के इस प्रदर्शन में प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी,मीना आसोप, जिला उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा,फारुख पठान,मंत्री विष्णु पूरी,सलीम जोईया,अनिल पाहुजा,रामकुमार व्यास,चाँदरतन सांखला,प्रवक्ता मनीष सोनी,कार्यालय प्रभारी सुशील शर्मा,मंडल अध्यक्ष अरुण जैन,कैलाश राजपुरोहित,विजय सिंह पड़िहार,मोर्चा अध्यक्ष ओम प्रकाश मीणा,हुकमारमा सोनी,मधुरिमा सिंह,नवरत्न सिसोदिया,राजकुमार पारीक,रमेश सैनी,तेजाराम राव,सुखाराम मेघवाल,प्रमिला गौतम,शशि नैय्यर, अर्जुन कुमावत,देवेंद्र टाक,रामेश्वर बोड़ा,रजनीकांत सारस्वत,गोपाल चौधरी, दिग्विजय पांडे उपस्थित रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page