बीकानेर (दलीप) hellobikaner.in खाजूवाला, पंजाब राज्य से अवैध रूप से डीजल परिवहन कर खाजूवाला क्षेत्र में बिक्री के लिए पहुंचने पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए 11 ड्रमों में भरा 2200 लीटर डीजल को पुलिस ने जब्त किया। एक आरोपी को गिरफ्तार कर पेट्रोलियम एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत ने बताया कि शनिवार को रावला तिराहे पर पुलिस की नाकाबंदी के दौरान रावला के तरफ से एक पिकअप गाड़ी आई। जिसको रुकवाकर चेक किया तो गाड़ी में पेट्रोलियम पदार्थ भरा हुआ पाया गया। पिकअप गाड़ी चालक से डीजल के परिवहन के कागजात पूछे तो परिवहन के कागजात नहीं मिले। जिसको पुलिस ने अवैध रूप से परिवहन करने पर पुलिस थाना में गाड़ी को खड़ी करवाया और जांच करने पर पाया गया कि पंजाब राज्य से पिकअप गाड़ी नंबर आरजे 07 जीडी 7048 में 11 ड्रर्मों में 2200 लीटर डीजल भरकर खाजूवाला क्षेत्र में बिक्री के लिए पहुंचा था।
जिसको पुलिस ने धारा 3/7 ईसी एक्ट व 4/5 पेट्रोलियम एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 11 ड्रमों में भरा हुआ डीजल व पिकअप गाड़ी को जप्त किया। वही 10 बीडी खाजूवाला निवासी 38 वर्षीय धर्मवीर पुत्र देवीलाल बिश्नोई को गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत, हेड कांस्टेबल धर्माराम, अरविंद यादव, कांस्टेबल रेखाराम, विक्रम पाल, चालक मंगल सिंह मौजूद रहे।