Crow

Crow

Share

बीकानरे hellobikaner.in हाल ही में कोटा, झालावाड,बारा, जोधपुर, नागौर, पाली आदि जिलों में पक्षियों (कोआ) की अप्राकृतिक मृत्यु के बाद बर्ड फ्लू की आंशका से बीकानेर में सतर्कता बरती जा रही है।

उप वन संरक्षक वीरेन्द्र सिंह जोरा ने बताया कि हाल ही में पांचू पंचायत समिति के गांव पांचू मंे चार कौवो की अप्राकृतिक मौत पर विभाग ने शीघ्र कार्यवाही शुरू की है व पशु चिकित्सकों की सहायता से विसरा/सैम्पल एकत्रित कर जांच हेतु भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है।

उप वन संरक्षक वन्यजीव ने बताया कि बर्ड फ्लू की आंशका को देखते हुए जिला स्तर पर एक कन्ट्रोल रूम की स्थपना की गई है, जिसका दूरभाष नम्बर 0151-2527901 एवं मोबाईल नम्बर 8955045161 है, जिस पर सूचना दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि जिले में पूरी सतर्कता बरते हुए अधिनस्थ विभागीय अधिकारियों और कार्मिकों को सतर्क किया गया हैं। साथ ही आमजन, पर्यावरण प्रेमी एवं पक्षियों से जुड़े गैर सरकारी संस्थाओं व व्यक्तियों से अपील की गई है कि कहीं भी इस तरह पक्षियों की अप्राकृतिक मौत पाये जाने पर वे तत्काल प्रभाव से समीपस्थ अधिकारियों को या कन्ट्रोल रूम को सूचित करें।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page