विकास में भागीदारी के लिए आमजन को किया जागरूक, बारिश के बावजूद जारी रहा जनसम्पर्क
हैलो बीकानेर न्यूज़ । पीसीसी सचिव राजकुमार किराडू के नेतृत्व में ‘विकास में आमजन की भागीदारी’ के उद्देश्य से चल रही जन स्वराज यात्रा शनिवार को वार्ड 8 के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंची। भारी बारिश के बावजूद विश्वकर्मा गेट के पास स्थित काली मंदिर से शुरू हुआ यात्रा का कारवां स्वामी मोहल्ला, माहेश्वरी भवन, एसडीपी स्कूल के पास, धर्मनगर द्वार, सुथारों का मोहल्ला, सीताराम भवन तथा आसपास के क्षेत्रों किराडू और उनके समर्थकों ने आमजन से सम्पर्क किया।
Bikaner News : बीकानेर में हुई तेज बारिश से दाऊ जी रोड स्थित इमारत गिरी
किराडू ने इस अवसर पर कहा कि कांग्रेस 36 कौम को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। कांग्रेस ने सदैव पिछड़े व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को समान अवसर मिले तथा उसके क्षेत्र में होने वाले विकास कार्य के निर्धारण से पहले स्थानीय लोगों की राय ली जाए, जन स्वराज यात्रा का यही उद्देश्य है। शहर के प्रत्येक क्षेत्र में शिक्षा,चिकित्सा, सड़क, सीवरेज, विद्युत तथा पेयजल सहित प्रत्येक आधारभूत सुविधाएं मिलें तथा इनसे सम्बंधित नीति निर्धारण में आमजन की आवाज को शामिल किया जाए। इसी उद्देश्य से जन जन के बीच जा रहे हैं।
किराडू ने कहा कि अब समय आ गया है कि शहरवासी अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हों। जिस प्रकार पिछले 10 सालों से शहर के विकास अवरुद्ध हुआ है, भविष्य में इसकी पुनरावर्ती नहीं हो इसके लिए आमजन को जागना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछले साढ़े चार सालों में सिर्फ वादे किए हैं, समस्याएं आज भी वैसी ही हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन मुख्यमंत्री के प्रस्तावित मार्ग को चमकाने में लगा है लेकिन बरसात के कारण आमजन की परेशानी से अधिकारियों को कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति को सहन नहीं किया जाएगा। इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा वार्ड में विकास से सम्बंधित सुझाव लिए गए।
वार्डवासियों ने बताया कि वार्ड में भवनों की संख्या अधिक है तथा विवाह एवम अन्य अवसरों पर यहां डिस्पोजल आइटमों का प्रयोग किया जाता है, इससे नालियां जाम हो जाती हैं तथा झूठन के कारण आवारा पशुओं का जमावड़ा हो जाता है। इससे दुर्घटनाएं होने की संभावना रहती है। सभी ने डिस्पोजल आइटमों का उपयोग नहीं करने का आह्वान किया।
यात्रा में अशोक रँगा, किशन बिस्सा, शिव सुथार, चंद्र व्यास, राजेश व्यास, विष्णु स्वामी, किशन लाल उपाध्याय, रामदयाल गोदारा, मनोज कूकणा, उमेश चौधरी, मदन कूकणा, राजेश व्यास, राजू स्वामी, सावर लाल सुथार, किशन रंगा, ऋषि व्यास,गौरव व्यास, हरीश व्यास, रामचंद्र ओझा, बंशी व्यास, राकेश उपाध्याय, शिव सेन, राजा किराडू, अमित व्यास, बसंत रंगा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष सुंदर बेरड़ ने बताया कि पूर्व सभापति चतुर्भुज व्यास, रामलाल रंगा, आशु सिंह शेखावत, लालजी रंग, रूप जी बड़वा, गोपाल व्यास, विजय कुमार पंवार, हमीर चौधरी, राजाराम स्वामी और शिवकिशन रंगा ने किराडू के इस प्रयास को सराहा तथा आशीर्वाद दिया।