chor
Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ । पूर्व पार्षद एवं भाजपा नेता अरविंद किशोर आचार्य के घर से सोने-चांदी के जेवरात और नगदी चोरी होने का मामला सामने आया है। भाजपा नेता की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना पुलिस ने दो जनों को नामजद किया है।

पुलिस ने बताया कि सुराणों का मोहल्ला निवासी भाजपा नेता अरविंद किशोर आचार्य ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके निवास के पास रहने वाला गिरिराज अग्रवाल उर्फ कान्हा पुत्र उमाशंकर मेरे भतीजे का दोस्त था, इसलिए उसका हमारे घर आना-जाना था।

इस दरमयान गिरिराज ने मौका पाकर हमारे घर से 1 सोने की चैन, 2 रखड़ी, 3 सोने की चूडिय़ां, 5 चांदी के गिलास, 12 चांदी के प्याले, 2 नाक के तिनखे, चांदी के सिक्के तथा दो हजार के 20 नोट चुरा ले गया। रिपोर्ट में बताया गया है कि आरोपी ने चोरी किए सोने-चांदी के जेवरात सुनारों की गुवाड़ निवासी मोहित सोनी को बेच दिए। पुलिस ने इस मामले में चोरी का सामान खरीदने के आरोप में मोहित को भी नामजद कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 454, 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच सहायक उपनिरीक्षक भानीराम को सौंपी है।

बीकानेर न्यूज़ : हमारा ये फैसला दे हुनर को हौसला – रमक झमक

About The Author

Share

You cannot copy content of this page