बल्क एसएमएस, वाॅइस काॅल और प्रोफाइल पिक्चर्स के माध्यम से आमजन को देंगे न्यौता
प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी ने की तैयारियों की समीक्षा
हैलो बीकानेर न्यूज़। भाजपा आईटी विभाग द्वारा डिजिटल गौरव रथ के माध्यम से आमजन को गौरव यात्रा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। वहीं शहरवासियों को बुलाने के लिए बल्क एसएमएस, वाॅइस काॅल, व्हाट्सएप्प मैसेज आदि का उपयोग भी किया जाएगा। जिले में गौरव यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर होने वाली सभाओं और स्वागत प्वाइंट्स का सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
आईटी की समस्त तैयारियों की समीक्षा के लिए सोमवार को भाजपा आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी की अध्यक्षता में जस्सूसर गेट स्थित जिला भाजपा आईटी कार्यालय में बैठक हुई। जोशी ने बताया कि आईटी विभाग द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी के नवीनतम साधनों का उपयोग करते हुए आमजन को अधिक से अधिक संख्या में गौरव यात्रा में आने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
आईटी विभाग द्वारा 4 सितम्बर से डिजिटल गौरव रथ के माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के अलावा भाजपा की रीति-नीति से आमजन को अवगत करवाया जाएगा। वहीं बीकानेर में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की अगवानी में 6 सितम्बर को नत्थूसर गेट के बाहर स्थित बड़ा गणेश मंदिर से शुरू होने वाली ‘गौरव यात्रा’ के लिए आॅडियो विजुअल माध्यम से आमंत्रित किया जाएगा।
आईटी विभाग संयोजक ने बताया कि डिजिटल गौरव रथ को मंगलवार को सायं 4 बजे बड़ा गणेश मंदिर के आगे से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। डिजिटल रथ का रूट निर्धारित कर दिया गया है। इसके अलावा आईटी विभाग द्वारा फेसबुक, व्हाट्सएप्प, ट्विटर तथा अन्य सोशल साइट्स के माध्यम से प्रचार शुरू किया जा चुका है। आईटी विभाग द्वारा फेसबुक एवं व्हाट्सएप्प के लिए विशेष प्रोफाइल पिक्चर (डीपी) तैयार करवाई गई हैं। इनके माध्यम से आईटी विभाग के कार्यकर्ता आमजन को आमंत्रित करेंगे।
पूर्व संध्या पर होगी ‘कमल आरती’ एवं ‘कमल समागम’
आईटी विभाग के शहर जिला संयोजक नवनीत पुरोहित ने बताया कि राजस्थान गौरव यात्रा की पूर्व संध्या पर 5 सितम्बर को शहर जिला आईटी विभाग द्वारा नत्थूसर गेट के बाहर सूरदासाणी बगीची स्थित भैरव मंदिर में ‘कमल आरती’ एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का ‘कमल समागम’ आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि यह आयोजन सनातन संस्कृति रक्षा मंच के तत्वावधान् में होगा। आचार्य पंडित विजय कुमार पुरोहित ‘मोरसा’ के आचार्यत्व में होने वाले इस कार्यक्रम से पूर्व भैरव पाठ एवं विशेष श्रृंगार किया जाएगा। इसके लिए कार्यकर्ताओं को विशेष दायित्व दिए गए हैं। बैठक में संजय गोदारा, कविता शर्मा, जब्बार अली, नारायण भाटी, शंकर लाल चैधरी, गोपाल, कमल आचार्य, अश्विनी व्यास, सरदारा राम माली सहित आईटी विभाग के शहर जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।