Covid 19

Share

बीकानेर hellobikaner.in कोरोना महामारी अभी तक पूरी तरह से ख़त्म नहीं हुई है। बीकानेर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढती जा रही है। आज जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार 25 नए पॉजिटिव मरीज सामने आये है। इन 25 पॉजिटिव मरीजों के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 100 से अधिक हो गई है।

सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के अनुसार आज आएं मरीजों में दो बच्चे व एक चिकित्सक भी शामिल है। इनमें गोपेश्वर बस्ती निवासी 33 वर्षीय पुरूष व 22 वर्षीय युवती,सर्वोदय बस्ती निवासी 58 वर्षीय पुरूष,सुभाषपुरा निवासी 35 वर्षीय महिला,छोटा रानीसर बास निवासी 28 वर्षीय महिला,शिवबाड़ी निवासी 33 वर्षीय पुरूष,जेएनवी कॉलोनी निवासी 71 वर्षीय महिला,सादुल कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय महिला,रानी बाजार निवासी 70 वर्षीय महिला, 44 वर्षीय महिला व 30 वर्षीय महिला,डागा गेस्ट गंगाशहर निवासी 72 वर्षीय महिला,आर्मी कैंट निवासी 22 वर्षीय युवक,वार्ड नं.17 मोमासर निवासी 60 वर्षीय पुरूष,मोमासर के वार्ड नं 02 निवासी 18 वर्षीय युवक,मोमासर के वार्ड नं 12 निवासी 5 वर्षीय बच्चा,उत्तरादा बास निवासी 60 वर्षीय पुरूष,नापासर निवासी 22 वर्षीय पुरूष,नापासर के वार्ड 31 के 4 वर्षीय बच्चा,नापसर निवासी 72 वर्षीय पुरूष, हरीरामपुरा नापासर निवासी 23 वर्षीय पुरूष,गोदारा का बासा नौरंगदेसर निवासी 64 वर्षीय पुरूष व 32 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं.11 नौरंगदेसर निवासी 70 वर्षीय पुरूष व यूजी पीजी हॉस्टल बीकानेर एक चिकित्सक शामिल है।

कोरोना मरीजों की बढती संख्या ने चिकित्सा विभाग की चिंता बढ़ा दी है। लगातार आ रहे मरीजों के कारण  एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर लगभग 102 के पास पहुंच गई है।

दरअसल कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ने के बावजूद भी सावधानी नहीं बरती जा रही है। आम जनता तो दूर अस्पताल में भी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क उपयोग नहीं हो रहा है। जिला प्रशासन की ओर से अभी तक कोई दिशा निर्देश जारी नहीं हुए है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page