abhayindia.com

abhayindia.com

Share

बीकानेर hellobikaner.in कोरोना को हल्के में लिया और घर पर ही इलाज करवाया, तो हालत बिगड़ती गई। गंभीर स्थिति में कोविड हाॅस्पिटल पहुंचे। वहां के डाॅक्टरों ने बचा लिया, नहीं तो ना जाने क्या होता?

यह कहना है सेंट्रल काॅपरेटिव बैंक के सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक देवी सिंह शेखावत का। कैलाश पुरी क्षेत्र में रहने वाले शेखावत ने बताया कि 24 अक्टूबर को उन्हें बुखार आया, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। तबीयत बिगड़ने लगी तो कोरोना जांच करवाई और रिपोर्ट में पाॅजिटिव पाया गया। इसके बाद भी घर पर इलाज करवाता रहा, लेकिन धीरे-धीरे स्थिति गंभीर होने लगी। लोगों की बातें सुनने से मन में पीबीएम अस्पताल की व्यवस्थाओं के प्रति संशय था और डर भी। इस दौरान घर के पास ही रहने वाले पीबीएम अस्पताल के कर्मचारी ने उन्हें वहां की बेहतरीन सुविधाओं का विश्वास दिलाया और अंततः उसकी सलाह पर 4 नवंबर को कोविड अस्पताल में भर्ती हुए।

बीकानेर में कोरोना की पहली रिपोर्ट में इन क्षेत्रों से आए सामने मरीज…

Bikaner News : रात में स्वीकार किये आर्डर domino’s पर दर्ज किया जा रहा है मुकदमा

शेखावत ने बताया कि पीबीएम अस्पताल की व्यवस्थाएं सुनी-सुनाई बातों की तुलना में कई गुना अच्छी थी। वहां के डाॅक्टरों ने उनका बेहतरीन उपचार किया। मरीजों के प्रति उनका व्यवहार अच्छा था। रात को 12 बजे भी फोन करने पर रेसपोंस भी मिला और डाॅक्टर आए भी। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के समर्पण भाव के कारण बच गए, अन्यथा क्या होता पता नहीं? राहत की सांस लेते हुए उन्होंने कहा, श्आज वह स्वस्थ हैं, इसका पूरा श्रेय पीबीएम अस्पताल को है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page