Share

बीकानेर। माना जाता है कि दुनिया में मां से बढ़कर बच्चों के लिए कुछ नहीं होता। जब मां बच्चे को जन्म देती है तो वह उसका दुसरा जन्म माना जाता है। एक मां अपने बच्चे को जन्म देने से पहले न जाने कितनी तकलीफे सहन करती है।

मां और बेटे का रिश्ता दुनिया का सबसे अटूट रिश्ता माना जाता है। लेकिन अगर आपको हम कहें की एक बेटे ने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी। विश्वास नहीं हो रहा है ना…. राजस्थान में एक कलयुगी बेटे ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए मां की बेरहमी से हत्या कर डाली। आरोपी बेटा मां पर लाठियों से तब तक वार करता रहा जब तक उसकी जान नहीं निकल गई।

ये खौफनाक मंजर देख पड़ोसियों तक का खून खौल उठा, मगर आरोपी बेटे का दिल नहीं पसीजा। उसने तो मां को बचाने आए दूसरे बेटे व उसकी पत्नी तक की जान जोखिम में डाल दी। मामला राजस्थान के बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र के सालुंडिया गांव का है। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी मनोज कुमार शर्मा के अनुसार सलुण्डिया गांव में सम्पत्ति विवाद के चलते हजारीराम के बड़े बेटे निहालचंद ने बुधवार रात को अपनी मां बाँधु देवी पर लाठी से ताबड़तोड़ हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस दौरान निहालचंद की पत्नी पार्वती ने भी बीचबचाव किया, जिससे उसकी पत्नी भी गम्भीर रूप से घायल हो गई। वारदात के दौरान बाधु देवी ने शोर मचाया तो उसका छोटा बेटा मांगीलाल व उसकी पत्नी शारदा के साथ बीचबचाव करने के लिए पहुंचे।

निहालचंद ने उन दोनों पर भी लाठी से वार किए, लेकिन वे बच गए। घटना का पता लगने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद निहालचन्द को पकड़ लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

यह भी पढ़े : 

बीकानेर की इस अस्पताल को जयपुर में मिला “कायाकल्प अवार्ड”

भारतीय रेलवे में 10% आरक्षण लाभ के साथ निकली पहली बड़ी भर्ती

बीकानेर : छात्रा ने फंदे पर लटकर कर ली अपनी जीवनलीला समाप्त

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम पहुंचे कोलायत, ग्रामीणों ने जैसलमेर-हावडा रेल को लेकर की यह मांग…

बीकानेर : कमजोर व्यवस्थाओं को देख जिला कलक्टर हुए व्यथित, लगाई फटकार

About The Author

Share

You cannot copy content of this page