हैलो बीकानेर न्यूज़ । बीकानेर के नव नियुक्त रैंज पुलिस महानिरीक्षक आईपीएस दिनेश एमएन सोमवार दोपहर सड़क मार्ग द्वारा बीकानेर पहुंचे और विधिवत रूप से अपना पदभार संभाल लिया। बीकानेर पहुंचने पर जिला पुलिस के अधिकारियों ने उनकी गर्मजोशी से आगवानी की। यहां पदभार संभालने के बाद रैंज पुलिस महानिरीक्षक संभागीय आयुक्त से भेंटवार्ता की।
जानकारी मे रहे कि अपराध जगत में तहलका मचाने वाले आइपीएस दिनेश एमएन की पहचान दंबग पुलिस अधिकारी के रूप में है, वे वर्ष 2006 में उदयपुर में एसपी रहे उन्होंने मार्बल व्यवसासियों से फिरौती मामले में तीन राज्यों के कु यात अपराधी सोराहबुदीन व तुलसी को नामजद किया,बाद में दोनों एनकाउंटर में मारे गए।
यह भी पढ़े : बीकानेर न्यूज : लडकी के साथ बलात्कार कर अश्लील तस्वीर को किया इंटरनेट पर वायरल
दिनेश एमएन ने एसीबी आईजी रहते खान महाघुस कांड का पर्दाफाश किया। उन्होंने माइनिंग डायरेक्टर प्रशासनिक अधिकारी अशोक सिंघवी सहित आठ जनों को पकड़ा। एसओजी आइजी रहते हुए राजस्थान के कु यात अपराधी आनंदपाल एनकाउंटर में भी उनके नाम की चर्चा रही। परीक्षाओं में नकल कराने वाले गिरोह का भी पर्दाफाश करने जैसे कई बड़े काम में भी उनका नाम दर्ज है।