बीकानेर hellobikaner.in कुछ दिनों पहले ही बीकानेर में नहर बंदी ख़त्म हुई लेकिन पानी को लेकर लोगों की शिकायत लगातार सामने आ रही है। कई मोहल्लों में पानी नहीं पहुँच रहा है। इसलिए आज मौहल्लेवासियों ने पानी की टंकी पर प्रदर्शन कर विरोध किया।
मोहल्लेवासियों ने बीकानेर की नत्थूसर गेट के बाहर बनी टंकी पर आज जमकर प्रदर्शन किया। लोगों ने बताया की पानी आते ही लाइट काट दी जाती है। लाइट रहते पानी का प्रेशर नहीं आता।
लोगों ने बीकानेर के ब्रह्मपुरी चौक, दुजारी गली, करनीदान के कारखाने के पास, डीडू सिपाहियान, बिन्नाणी चौक, चूनगरो का मोहल्ला, सुथारों की गली सहित जगहों पर पानी नहीं पहुचने की शियाकत की। आज करीब 12.30 बजे बड़ी सख्यां में लोग इकट्ठे होकर नत्थूसर गेट के बाहर बनी टंकी पर प्रदर्शन किया और वहां पर बने ऑफिस को ताला लगा दिया।
पार्षद प्रतिनिधि ताहिर, राजेश दुजारी, जाकिर, शाहिल, आवेद हसन, गोपी पुरोहित, फरमान अली, किशन राठी सहित कई लोगों ने प्रदर्शन किया। दुजारी गली निवासी राजेश दुजारी ने बताया की पानी आते ही लोग पानी की मोटर चला लेते है जिससे कई घरों में पानी नहीं पहुँच पाटा। दुजारी ने कहा की पानी का प्रेशर भी बहुत कम आता है।