हैलो बीकानेर न्यूज़ । स्व. सेठ हीरालाल गहलोत की स्मृति में बने नव निर्मित श्री हीरेश्वर द्वादश महादेव मंदिर प्रांगण में मूर्ति अनावरण कार्यक्रम का आयोजन आज देर शाम तक जारी रहा। जिसमें मूर्ति अनावरण, सभा एंव महाप्रसादी का कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंदिर परिसर में स्थापित की गई स्व. सेठ हीरालाल जी गहलोत की मूर्ति का अनावरण किया, इसके बाद गहलोत ने मंदिर का अवलोकन किया, मंदिर में संगमरमर में की गई कारीगरी को देख गहलोत काफी अभिभूत हुए और कलाकृतियों को ध्यान पूर्वक देखा और मंदिर निर्माण को सराहा।
मंच पर मुख्य अतिथि का स्वागत माला और साफा पहनाकर किया गया। अशाोक गहलोत ने गहलोत परिवार को मंदिर निर्माण की बधाई दी और कहा कि स्व. सेठ हीरालाल जी गहलोत की स्मृति में बने हीरेश्वर महादेव मंदिर का संकल्प उनके पुत्रों द्वारा पुरा किया गया जो कि आज के समय में प्रेरणा का विषय है।
गहलोत ने कहा कि स्व. सेठ हीरालाल जी गहलोत सच्चे गौसेवक और भक्त पुरूष थे। गहलोत ने कहा कि मंदिर में कोई भी दान-दक्षिणा चढाना मना है यह तो बहुत ही अच्छी बात है। गहलोत ने कहा कि 22 अगस्त को मेैं नहीं आ सका था और आज भी आने में देरी के लिए माफी चाहता हूंं। गोपाल गहलोत ने मुख्य अतिथियों को आने के लिए धन्यवाद किया और सभी पधारे हुए लोगों को फ लों के पौधे और प्रसादी ग्रहण करने का आग्रह किया। इनके साथ मुख्य अतिथियों में श्रीमान् रामेश्वर लाल डूडी (नेता प्रतिपक्ष राजस्थान विधानसभा), श्रीमान् डॉ.बी.डी.कल्ला (पर्वू केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार) एंव श्रीमान् भंवरसिंह भाटी (विधायक कोलायत विधानसभा) इनके अलावा बीकानेर कांग्रेस जन और कार्यक्रर्ता इस आयोजन में शामिल हुए परन्तु समय अभाव तथा कार्यक्रम में देरी होने के कारण मुख्य अतिथियों के वक्तवय नहीं हो पाए।
मुक्तिनाथ महादेव मंदिर के भवन का लोकार्पण किया
बीकानेर। ब्रह्म बगीचा प्रन्यास, बीकानेर में मुक्तिनाथ महादेव मंदिर का प्राण – प्रतिष्ठा समारोह के उपरांत शनिवार को मुक्तिनाथ महादेव मंदिर के भवन का लोकार्पण पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया। ब्रह्म बगीचा प्रन्यास के सचिव एडवोकेट हीरालाल हर्ष ने बताया कि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, पूर्व मंत्री डॉ बुलाकी दास कल्ला एवं विधायक भंवर सिंह भाटी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इससे पूर्व मुक्तिनाथ महादेव मंदिर के दर्शन कर देश में अमन चेन की दुआएं माँग कर भवन का लोकार्पण किया। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को प्रन्यास के तोलाराम पेडिवाल,अरविंद मिढ्ढा, हीरालाल हर्ष, जनमजेय व्यास ने शाल, साफा , स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । प्रन्यास के अध्यक्ष तोलाराम कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जनार्दन कल्ला,हाजी मकसूद अहमद, देहात कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत, कन्हैयालाल कल्ला, अरविंद मिढ्ढा अमित आनंद जोशी, साहित्यकार बुलाकी शर्मा, कमल रंगा, नागेश्वर जोशी, हरिकिशन जोशी, अमित आनंद जोशी, विजय जोशी, मदनमोहन व्यास, मंगल चंद रंगा, शक्ति रतन रंगा, विजय जोशी, कुलदीप शर्मा, अवनीश हर्ष, ओमप्रकाश हर्ष, सोहन लाल सेठी, रवि पारीक, कमल पुरोहित, अमरनाथ व्यास, शिवकुमार थानवी, महेंद्र जैन, मोहनलाल आचार्य, शशिशेखर, सेठ धनञ्जय नारायण जोशी, आनंद हर्ष, रामलाल पडिहार, भगवानदास कल्ला, गोपाल दास हर्ष, ओंकार नाथ , पार्षद हजारी देवड़ा, किशन कुमार व्यास, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।