Share

हैलो बीकानेर न्यूज़। रामदेवरा के मेले में भारत के अलग – अलग राज्यों से लाखों लोग पैदल यात्रा कर जैसलमेर स्थित बाबा रामदेवरा पहुचते है। इन लाखों लोगो की पैदल यात्रा को सफल बनाने के लिए जगह – जगह पर सेवाये लगी होती है। ठंडा पानी से लेकर दैनिक जीवन से जुड़े सारे सामान पैदल यात्रियों को रास्ते में उपलब्ध उपलब्ध करवाये जाते है। बाबा रामदेवरा की आस्था इतनी अधिक है पैदल यात्री अपने सारे परिवार सहित पैदल यात्रा कर रहे है तो कई यात्री बिना चप्पल के ही पूरी यात्रा करेंगे।

यात्रा में अलग अलग संघ रवाना होते है वैसे ही गंगाशहर स्थित पाबू चौक से आज दोपहर को फ्रेन्ड्स क्लब संघ गाजे-बाजे के साथ रामदेवरा के लिए रवाना हुआ। समाजसेवी मेघराज डागा व भगाराम गहलोत ने हरी झण्डी दिखाकर संघ को रवाना किया। इससे पहले भक्तगणों ने बाबा रामदेव जी की पूजा-अर्चना की।

मीडिया प्रभारी रामदेव उपाध्याय ने बताया कि यह संघ 7 दिनों बाद रामदेवरा पहुंचेंगा। इस मौके पर हनुमान नवलखा, नवरतन दईया, जयकिशन सोनी, चांदरतन टाक, हुकमाराम गहलोत, झंवरलाल आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े :

About The Author

Share

You cannot copy content of this page