hellobikaner.in

Share

बीकानेर hellobikaner.in बीकानेर माहेश्वरी समाज की प्रमुख पारिवारिक संस्था श्री प्रीति क्लब द्वारा स्थानीय जस्सूसर गेट स्थित माहेश्वरी सदन में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गवरजा गीत माला का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम संबंधी जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता पवन राठी ने बताया कि कार्यक्रम के मंगलाचरण में श्री प्रीति क्लब अध्यक्ष नारायण दास दम्माणी  ने मां गवरजा की पूजा अर्चना की।

 

क्लब सदस्यों एवं महिलाओं ने भी मां गवरजा की पूजा अर्चना की एवं सदस्यों के लिए सुख शांति व उत्तरोत्तर वृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया।  क्लब सचिव राहुल माहेश्वरी के अनुसार गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें समाज के प्रमुख गायक नारायण बिहानी व भतमाल पेडीवाल ने अपनी प्रस्तुति दी।

क्लब अध्यक्ष नारायण दास दम्माणी ने कार्यक्रम संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आज के इस कार्यक्रम में जहां कुछ गीत एकल तथा कुछ गीत सामूहिक रूप से प्रस्तुत किए गए उनमें मुख्य रूप से गायिका अनीता मोहता ,भतमाल पेडीवाल ,नारायण बिहानी, पुष्पा देवी मूंदड़ा आदि ने अपने स्वरचित तथा पारंपरिक गणगौर गीतों की प्रस्तुति दी वही सामूहिक रूप से अनेक ग्रुप सदस्यों ने भी अपनी प्रस्तुति दी जिसमें मुख्य रुप से रेनू झवर एवं रेखा , सरोज डागा एवं अंजलि राठी ,दुर्गा बिहानी एवं सीमा करनानी ,पूर्णिमा  दम्माणी  ग्रुप आदि ने भी अपने गीतों की प्रस्तुति देकर माहेश्वरी सदन प्रांगण को भक्ति में तथा मां गवरजा के गीतों से गणगौर युक्त बनाया राजस्थान दिवस होने के कारण इस अवसर पर बाल कलाकार चिराग तापड़िया द्वारा राजस्थानी गीत की प्रस्तुति के साथ किया गया नृत्य सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।

गवरजा गीतमाला कार्यक्रम 2022 के अंतर्गत आज के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बीकानेर की सुप्रसिद्ध नवरंगी गवरजा का गीत रहा जिसमें गट्टू राठी एंड गुरुप  ने अपनी चिर परिचित अंदाज में गीत की प्रस्तुति देकर इस कार्यक्रम को यादगार बनाने में अपनी महत्व पूर्ण भूमिका निभाई! इस गीत में मुख्य रूप से कौशल्या शारदा ,भावना राठी ,सुनीता डागा, प्रियंका राठी ,चंदा कोठारी व कनिका तापड़िया ने अपने मधुर कंठ से शानदार प्रस्तुति दी ! आज के कार्यक्रम का संपूर्ण सफलतम संचालन पवन राठी ने किया!

      क्लब के सदस्य याज्ञवल्क्य दमानी ने बताया कि आज के कार्यक्रम में जहां एक और श्री प्रीति क्लब परिवार के सभी  सदस्य उपस्थित थे वही विशिष्ट सदस्यों में मुख्य रूप से मगनलाल चांडक, गोपी किशन पेडीवाल  ,घनश्याम कल्याणी ,ओम प्रकाश करनानी ,सुखदेव राठी, जगदीश कोठारी ,नारायण डागा, जुगल राठी ,राजेश मोहता ,राजेश झवर ,भवानी शंकर राठी , रमेश करनानी ,अशोक बागड़ी, रघुवीर झंवर,मनमोहन लोहिया, राजेंद्र चांडक ,सत्यनारायण राठी  ,सुशील दमानी, तोलाराम पेडीवाल ,राजेश कोठारी ,दिनेश राठी ,रामकिशन राठी, सुरेश दमानी ,सुशील करनानी , सुनील दमानी , श्री राम सिंघी,  सुनील सारडा  ,किशन लोहिया , देवानंद सोमानी , सुरेश राठी , अनिल चांडक, आदि माहेश्वरी बंधु उपस्थित थे!

कार्यक्रम के अंत में क्लब अध्यक्ष नारायण दास दम्माणी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए विशेष रुप से माहेश्वरी सदन के ट्रस्टी ,  नारायण बिहानी नारायण डागा कार्यक्रम का संचालन हेतु पवन राठी व अन्य सभी आगंतुक माहेश्वरी बंधुओं एवं मातृशक्ति का आभार व्यक्त किया व कार्यक्रम के समापन की घोषणा की!इस अवसर पर आगंतुक माहेश्वरी बंधुओं के लिए मां गवरजा के प्रसाद का भी आयोजन रखा गया जिसे सभी ने सामूहिक रूप से ग्रहण किया!

About The Author

Share

You cannot copy content of this page