Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ । बीकानेर के श्री लक्ष्मीचंद केशर चंद सम्पत लाल इन्द्रकंवर ट्र्स्ट की ओर से 110 वर्षो से संचालित शिक्षण संस्थान एलकेएसआई स्कूल की प्रबन्धकार्यकारिणी की वार्षिक बैठक में 11 वीं कामर्स में पढ़ने वाली बेटियों को पूर्णतः निःशुल्क करने का निर्णय  लिया गया।

प्रबन्धकार्यकारिणी की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू रामपुरिया ने प्रबन्धकार्यकारणी बैठक में यह निर्णय लेते हुए कहा कि इस सत्र में 11 वीं कामर्स में प्रवेश लेने वाली बेटियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा साथ ही उन्हें पाठ्यपुस्तके भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। प्रबन्धकार्यकारिणी की वार्षिक बैठक श्रीमती अंजू रामपुरिया की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसमें सचिव ललित अभाणी ने 11वीं कॉमर्स प्रारम्भ होने के साथ बेटियों को पढ़ाने  के लिए प्रेरित करने के उद्वेश्य से 11 वीं में प्रवेश लेने वाली बेटियों को निःशुल्क अध्यापन करवाने का प्रस्ताव रखा जिसे सभी कार्यकारिणी के सदस्यों ने ‘बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं’ उद्वेश्य का सार्थक बनाने में ट्र्स्ट की इस पहल का सराहना करते हुए इस सर्वसम्मति से पारित किया गया।

बैठक में ही शिक्षाविद् डॉ. शुक्लाबाला पुरोहित ने निःशुल्क पढ़ाई के साथ बेटियों के लिए निःशुल्क पाठ्यपुस्तके उपलब्ध करवाने की बात रखी गयी, जिसे भी प्रबन्धकार्यकारिणी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया गया। ट्र्स्ट की प्रबन्धकार्यकारिणी बैठक में उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू रामपुरिया, सचिव ललित अभाणी, प्रध्यानापिका श्रीमती अनिता कोचर, कोषाध्यक्ष इंन्द्रचंद दुग्गड़, सदस्य डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली, डॉ. शुक्लाबाला पुरोहित, निहालचन्द कोचर, श्रीमती उर्जा हर्ष, श्रीमती सुधीर भल्ला, श्रीमती मीनाक्षी खड़गावत, रणजीत कोठारी तथा नरेन्द्र आरी उपस्थित थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page