Share

बीकानेर hellobikaner.in बीकानेर के रेलवे स्टेशन पर कल रात एक पीने के लिए पानी स्टैण्ड पर पानी बर्बाद हो रहा था। पानी के स्टैण्ड पर लगी एक पानी की नल (टूंटी) खराब था और उसमें से निरंतर पानी बह रहा था। हैलो बीकानेर के रिपोर्टर ने तूरंत इसका वीडियो बना लिया।

फिर उस वीडियों को आज सुबह हैलो बीकानेर के टीट्वर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा की ‘‘बीकानेर रेलवे स्टेशन पर धरती का अमृत बर्बाद होता”… और इसकी सूचना नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे व मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे को की।

रेलवे विभाग ने तुरंत कार्यवाही करते हुए इस पर बीकानेर डीआरएम रेलवे को सूचित किया जिसके कुछ समय बाद ही उस पानी स्टैण्ड पर बर्बाद होते पानी को रोक वहां नई पानी की नल (टूंटी) लगा दी गई। हैलो बीकानेर समय-समय पर जनता के हितों के मुद्दे उठाता रहा है और अपनी खबरों के माध्यम से बीकानेर सहित संभाग स्तर की समस्याओं को प्रशासन और सरकार तक पहूचाता रहा है।

हैलो बीकानेर तक पहुंचाए अपनी समस्या: हैलो बीकानेर मीडिया तक आप अपनी समस्या को पहुंचाने के लिए आप हमें ई-मेल कर सकते है, हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हमें मैसेज कर सकते है। हैलो बीकानेर आपकी आवाज बनकर आपकी समस्याओं को अपने न्यूज पोर्टल पर प्रकाशित संबधित विभाग तक पहुंचाने का प्रयास करेगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page