हैलो बीकानेर न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के राणीसर बास, नूरानी मस्जीद व उसके आस पास के क्षेत्र में लगभग दो माह से पानी की पाईप लाईन टूटी हुई है जिसका पानी लगभग 100 मीटर क्षेत्र में फैला हुआ हैं यह क्षेत्र ए.ई.एन. नयाशहर टंकी के अधिन आता है।
इस क्षेत्र में मस्जीद, मंदिर, स्कूल, मदरसा व आंगनबाडी में मौहल्ले वासी अपने बच्चो को पढने के लिये भेजते है कि इस चाहत के साथ की हमारे बच्चे भी अच्छे पढकर डाक्टर व इंजिनियर बनेगे। लेकिन दूर्भाग्यवश इस मौहल्ले में सफाई व्यवस्था के हालत तो बद से बदतर है ही साथ ये जलदाय विभाग की पाईप लाईन ने कोढ मे खाज का काम करही है।
आये दिन बच्चे पानी मे गिर कर गन्दे कपडे व गिली किताबे मदरसा व स्कूल में बच्चो को सुखाने पडते है। मंदिर में पूजा के लिये जाने वाले वृद्ध महिला व पुरूषो को भी इससे दो चार होना पडता है। अभी कुछ दिन पहले एक वृद्ध सुबह फजर की नमाज पढने के लिये जा रहे थे लेकिन मस्जीद के पास कीचड मे पावं फिसलने के कारण वजाय मस्जीदे के उनहे अस्पताल ले जाना पड़ा। इस बाबत् ए.ई.एन. जलदाय विभाग नयाशहर टंकी पर भी शिकायत दर्ज करवाई गई लेकिन आज तक इसका कोई समाधान नही निकला।
नगर निगम प्रशासन को अनेको बार इस गंदगी व नालीयो की सफाई करवाने बाबत् अवगत करवाया गया लेकिन दोनो ही विभाग कुम्भकरण की नींद सो रहे है जिसका खामियाजा मोहल्ल के बच्चो सहित बडे़ बुजुर्गो को उठाना पड रहा है। इस और प्रशासन का ध्यान नही जाने का कारण यह समझ मे आता है कि इस क्षेत्र के लोग पिछडी जाति एवं अल्पसंख्यक के लोग निवास करते है।
आन्दोलन करनेे वालो में प्रदेश महासचिव एन.डी. कादरी, जिला अध्यक्ष रिजवान खान, रमजान राठोड, भेराराम, विक्रम स्वामी, अफरोज बानो, बजरंगदास, मुस्तक अली, अकबर अली, मौ. हक कादरी, वसीम राठौड, महादेव, शान्ति देवी, मुन्नी, कमला, रामेदव, रूकमा देवी आदि अनेको मौहल्ले वासी उपस्थित थे।