बारिश के बाद नुकसान का सिलसिला जारी
हैलो बीकानेर न्यूज। बीकानेर में आई जबरदस्त बारिश के बाद शहर के अंदुरूनी रिहायसी इलाकों में मकानों को जबरदस्त नुकसान पहुंच रहा है। जैसे-जैसे धूप निकल रही है कई मकानों में दरारे आ रही है वहीं कई जगहों पर मकान गिर रहे है।
लखोटिया चौक में गिरा मकान
लखोटिया चौक में नृसिंह मंदिर के पिछे वाली गली में एक मकान गिर गया और उसके पास वाला मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया है। मौहल्ले वासियों के अनुसार मकान पिछे से आधा गिर चुका है। बीकानेर में बारिश के बाद अब धूप निकल आई है जो इन क्षतिग्रस्त मकानों के लिए खतरा बन रही है। Photo Journalist : राम सहाय हर्ष
शहर के कई ऐसे ईलाके है जहां मकान मालिक अपना जर्जर हालात वाले मकान को खुद ही उतरवा रहे है। जानकारी के अनुसार हर्षो के चौक में एक मकान मालिक ने अपना मकान उतरवा रहा है।
बीकानेर न्यूज़ : विद्युत विभाग की लापवाही से रामपुरिया हवेली के पास मकान फटा, जोशी ने कि एईएन को हटाने की मांग
फड़ बाजार में मंदिर गिरा
फड़ बाजार में स्थित भगवान सत्यनारायण का मंदिर गिर गया। मंदिर के गिरते ही आस-पास के इलाके में हड़कम्प सा मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार कोटगेट रोड़ से फड़ा बाजार जाने वाली सड़क पर सत्यनाराण भगवान का मंदिर स्थित है। बीते दो हुई तेज बारिश के चलते यह मंदिर गिरा है। हालांकि किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। दो बच्चे मंदिर में थे जिनको गिरने से पहले बाहर निकाल लिया गया। जानकारी के अनुसार मंदिर के पीछे वाले हिस्से में दुकान थी। मंदिर उन दुकानों के ऊपर गिरा है। जिससे दुकानों में काफी कुछ नुकसान हुआ बताया जा रहा है। मंदिर गिरते ही भीड़ जमा हो गई जिससे यातायात बाधित हुआ है। कोटगेट पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है और यातायात को अलग मार्ग से निकाला जा रहा है।
हाल ही में बनी सड़के उखड़ रही है
बीकानेर में हुई बारिश ने सडको को भी भारी नुक्सान पहुचाया है जगह-जगह पर सडको में खड्डे हो गए है। हाल ही में बनी सड़के भी उखड़ रही है क्या सड़क के घटिया निर्माण की जिम्मेदारी क्या सिर्फ ठेकेदार की है क्या उस अधिकारी की नहीं जिसने इस निर्माण की गुणवत्ता को पास किया फिर भुगतान किया गया । क्या ऐसे अधिकारी इस घटिया निर्माण के सहयोग में अपना स्वार्थ सिद्ध योगदान नहीं देते उत्तरदाई ठेकेदार और संबंधित अधिकारी हैं जनता भुगत रही है समय रहते स्थानीय लोग जागरुक हो तो यह अधिकारियों और ठेकेदारों के ईस गठबंधन तोड़ा जा सकता है कैसी विडंबना है कार्य अवधि के दौरान ही कार्य खंडित हो जाता है।