हैलो बीकानेर न्यूज। बाड़मेर के वरिष्ठ पत्रकार दुर्गसिंह राजपुरोहित की षडंयत्रपूर्वक गिरफ्तार पर दोषियो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने को लेकर पत्रकारों का आक्रोश अब बीकानेर में भी आ पहुंचा। आईएफडब्ल्यूजे के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह व बीकानेर आईएफडब्ल्यूजे के अध्यक्ष हरीश बी. शर्मा के हस्ताक्षर हुवें ज्ञापन को आईएफडब्ल्यूजे बीकानेर पत्रकार संगठन के सदस्यों द्वारा आज गृहमंत्री राजस्थान सरकार के नाम एडीएम ए एच गौरी को ज्ञापन सोपा। फोटो :- राहुल व्यास
पत्रकारों ने ज्ञापन में बताया की बाड़मेर के पत्रकार दुर्गसिंह को एस सी /एस टी एक्ट में झूठा राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार करके फंसाया गया है यह गिरफ्तारी किसके इशारे पर कराई गई उसके नाम का खुलासा किया जाए। वहीं पुलिस द्वारा बिना बिहार पुलिस के आए दुर्गसिंह को पटना बिहार ले जाने पर होने वाले राजकोष के दुरुपयोग की राशि संबंधित पुलिस अधिकारी से वसूल किया जाये। संगठन के प्रदेश नेतृत्व की और से बिना आधार वरिष्ठ पत्रकार राजपुरोहित को गिरफ्तार करने वाले बाड़मेर एस पी मनीष अग्रवाल को निलंबित करने की मांग की साथ ही पुरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की भी बात कही इस दौरान संघ के कोषाध्यक्ष राजेश के ओझा, रामसहाय हर्ष, केशव खत्री, मनोज ओझा, कुशाल सिंह, बीरमदेव रामावत, शिवाजी आचार्य, राहुल व्यास, अश्वनी श्रीमाली, रजनीश जोशी, रोशन बाफना आदि पत्रकार मौजूद रहे।