कोरोना वैक्सीनेशन का एतिहासिक आगाज आज से
मेडिकल कॉलेज, पीबीएम व सेटेलाईट हॉस्पिटल मिलाकर 5 बूथों पर 500 को मिलेगी कोविशील्ड वैक्सीन
बीकानेर hellobikaner.in देशभर सहित बीकानेर में शनिवार 16 जनवरी मतलब आज से कोविड-19 वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया जा रहा है। अभियान का शुभारम्भ प्रातः 10ः30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सन्देश के साथ होगा जिसका वेबकास्ट सभी सत्र स्थलों पर किया जाएगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में 12 बजे से राज्य स्तरीय उदघाटन व संवाद कार्यक्रम का भी वेबकास्ट किया जाएगा। जिला प्रशासन के नेतृत्व में वैक्सीनेशन को लेकर समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिले के 5 सत्र स्थलों में जिरियाट्रिक विंग, डायबिटिक विंग पीबीएम अस्पताल, मेडिकल कॉलेज में एनाटॉमी विभाग का पुराना परीक्षा हॉल, जीवरसायन विभाग का नया भवन व सेटेलाईट हॉस्पिटल शामिल रहेंगे। सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि सभी सत्र स्थलों के चयन में यह ध्यान रखा गया है कि वहां एईएफआई केसों के उपचार और जरुरत के समय उन्हें रैफर करने की पूर्ण व्यवस्था उपलब्ध हो।
बीकानेर का पहला टीका पीबीएम अधीक्षक डॉ परमेन्द्र सिरोही को जिरियाट्रिक सेंटर पर लगाया जाएगा। इसी प्रकार डायबिटिक विंग पीबीएम अस्पताल में डॉ सुरेन्द्र वर्मा को, मेडिकल कॉलेज पुराने भवन में डॉ रंजन माथुर, मेडिकल कॉलेज नए भवन में डॉ एस.एन. हर्ष को तथा सेटेलाईट अस्पताल में डिप्टी सीएमएचओ डॉ योगेन्द्र तनेजा को पहला टीका लगेगा। लाभार्थी को 0.5 एमएल कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खुराक दी जाएगी। पहली खुराक के 28 दिन बाद दूसरी खुराक भी उसी कंपनी की 0.5 एमएल दी जाएगी।
एक कोविशील्ड वायल में 10 डोज हैं। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि गर्भवतियों, स्तनपान करवाने वाली माताओं, गंभीर बीमार व हॉस्पिटल भर्ती व्यक्ति, कोन्वालेसेंट प्लाज्मा व मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज उपचार प्राप्त व्यक्ति व कोविड लक्षणों वाले व्यक्तियों को वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। यदि कोविड-19 वैक्सीन के साथ कोई अन्य वैक्सीन लगाना आवश्यक हो, तो कोविड-19 वैक्सीन और अन्य टीका के बीच कम से कम 14 दिनों के अंतराल से लगाया जाना चाहिए। कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान अन्य स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित ना हों इसके लिए सप्ताह में केवल 4 दिन वैक्सीनेशन किया जाएगा। जिसमें गुरुवार, रविवार व राजकीय अवकाश के दिन वैक्सीनेशन नहीं किया जाएगा।