बीकानेर न्यूज़ : जाको रखे साईंया मार सके न कोई, बाल बाल बचा टैक्सी चालक

बीकानेर न्यूज़ : जाको रखे साईंया मार सके न कोई, बाल बाल बचा टैक्सी चालक

Share

जाको राखे साइयां मार सके न कोई

हैलो बीकानेर न्यूज़। बीकानेर शहर की सबसे व्यस्ततम केईएम रोड़ पर मंगलवार को हुए हादसे में एक टैक्सी चालक बाल बाल बच गया। जानकारी के अनुसार रोड़ गुजरते ऑटो पर अचानक बिजली का तार टूट कर गिर गया,तार में 11केवी करंट प्रवाहित था।

यह तो गनीमत रही कि तार के टूट कर गिरते ही ऑटो चालक ने अपनी जान बचा ली वरना मौके पर करंट से उसकी मौत का अंदेशा कायम हो गया था। इस दरम्यान मौके से गुजर रहे भाजपा नेता सुनील बांठिया ने तत्परता दिखाते हुए बिजली सप्लाई बंद करवाई वरना ऑटो पर गिरे तार की करंट की चपेट में आकर राहगीर भी हादसे का शिकार हो जाते।

बिजली सप्लाई कंपनी वालों की लापरवाही से हुए इस हादसे को लेकर भाजपा नेता सुनिल बांठिया ने गहरी नाराजगी जताई है। बांठिया का कहना है कि बीकानेर में ऐसे अनेक इलाके है जहां ढीले पड़े बिजली के तार टूटने की कगार पर है,बिजली ट्रांसफार्मर खुले पड़े है,कई खंभे गिरने की कगार पर है।

शहरी इलाके में घरों को छूकर गुजर रही बिजली तारों के कारण हर वक्त करंट का अंदेशा रहता है। इस संबंध में लगातार शिकायतों के बावजूद भी बिजली कंपनी के प्रतिनिधी ध्यान नहीं दे रहे है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page