बीकानेर, hellobikaner.in बीकानेर जिले मे पेयजलापूर्ति की खराब व्यवस्था को देखते हुए पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी की अगुवाई में सोमवार को कलेक्ट्रेट पर आमरण अनशन शुरू किया गया। अनशन शुरू करने के पहले राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार सहित प्रशासनिक अधिकारियों को सद्बुद्धि के लिए यज्ञ में आहुतियां दी गई।
इसके बाद पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए देवीसिंह भाटी ने कहा कि हमने दो दिन पूर्व प्रशासन के साथ जिला कलक्टर सभागार में जलदाय विभाग, नहर विभाग, विद्युत विभाग एवं जिला परिषद सहित कई महकमो के साथ बैठक कर विकट हालातों के बारे में अवगत करवाते हुए समाधान का आग्रह किया था लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण रवैया देखिए हमारी आशंकाओं को प्रशासन ने साधारण रूप में लिया जिसका कारण है कि आज पूरे जिले मे इतना भयंकर जल संकट है कि मारा मारी हो रही है लोग पानी के लिए कानून हाथ मे ले रहे है जिसके लिए हमने पहले आगाह किया था अब विपरीत हालातों में आमरण अनशन के सिवाय कोई विकल्प नहीं दिखता।
भाटी ने कहा सम्भागीय आयुक्त नीरज के पवन कहते है नहर का मौका मुआयना देखा है जल्दी ही रिएयरिंग का काम पूरा हो जाएगा, भाटी बोले हमने भी मरम्मत कार्य के वीडियो मंगवाए है अभी कंक्रीट हुई है फिर आनन फानन मे सीमेंट की जा रही है जब कि सच्चाई यह है सीमेंट के पूरे पकाव के लिए 21 दिन का समय लगता नहीं तो कम से कम 7 दिन सीमेंट को पकाव के लिए पानी चाहिए, जल्दी पानी छोड़ने पर सीमेंट फट जाएगी, कांक्रीट उखड़ जाएगी परिणाम यह रहेगा कि मिट्टी का कटान ज्यादा हो गया तो नहर के पटड़े टूट जाएंगे जिससे अगले 15 दिन तक फिर जल संकट बढ़ जाएगा यह लापरवाही नहीं तो ओर क्या है।
बीकानेर के सांसद, जल संसाधन मंत्री सहित राज्य एवं केंद्र सरकार के नुमाइंदे सिर्फ साफे एवं माला पहनने बीकानेर आते है बीकानेर निवासियों या उनकी समस्याओं से उनका कोई वास्ता नहीं है। देवीसिंह भाटी ने कहा कि सबसे पहले प्रशासन को अपने सोर्सेज से उपलब्ध जलाशयों, नलकूप आदि को चिन्हित कर सूची तैयार कर कब्जे मे लेकर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में पेयजलापूर्ति की व्यवस्था बहाल करनी होगी नहीं तो यह समस्या और विकट हो जाएगी।
देवीसिंह भाटी के प्रवक्ता डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि पेयजल की समस्या के अलावा अघोषित विद्युत कटौती, पशुचारे की भंयकर किल्लत, जिलेभर में बढ़ती चोरियां एवं बढ़ते अपराध एवं अवैध हथियारों पर अंकुश साथ ही मनरेगा में मजदूरों की मजदूरी का समय कम करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने आमरण अनशन पर बैठना तय किया है। गौरतलब है कि भाटी के धरने पर पहले दिन हजारों की तादाद में भाटी के समर्थक जिला कलक्टर कार्यालय आमरण अनशन स्थल पहुंच रहे है।
आमरण अनशन स्थल पर सोमवार को बालूराम खीचड़ पूर्व जिला परिषद सदस्य, मालाराम नैन पूर्व सरपंच, रामकुमार गोदारा पंचायत समिति सदस्य, जीवनराम गोदारा पूर्व पुलिस अधिकारी, पुन्नू खा पूर्व सरपंच, देवीलाल गोदारा पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो, खींवसिंह भाटी पूर्व चेयरमैन, युवा नेता अंशुमानसिंह भाटी, गोरधन खीचड़, मदनसिंह भलुरी पंचायत समिति सदस्य, करणीसिंह चारनवाला, मनोहर भादू पूर्व सरपंच, जोराराम गोदारा, किशनाराम गोदारा, पेम्पाराम कुमावत पूर्व सरपंच, शंकरलाल कुमावत, जयसिंह हाड़ला सरपंच प्रतिनिधि, मनोहरलाल सियाग पूर्व प्रधान प्रतिनिधि, भोमराज गाट अध्यक्ष जाट महासभा, केपीसिंह सिसोदिया अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा, रामदयाल कस्वा सरपंच केशरदेसर, मुला महाराज पूर्व सरपंच आंबासर, देवकिशन चांडक, गोपीकिशन गहलोत, रामलाल मेघवाल सरपंच लालमदेसर, मोहनसिंह नाल, राजेन्द्रसिंह किलचु, मोहन सियाग, गिरधारी सिंह भाटी, प्रेम सारण, जेठूसिंह सरपंच किलचु, नरेंद्र आर्य समाजसेवी, तोलाराम कूकना अध्यक्ष बीकानेर पंचायत समिति, सुनील गोदारा भाजयुमो नेता, पूर्व तहसीलदार अमरसिंह हाड़ला, करनाराम कुम्हार खारी, महेंद्र मेघवाल रायसर, बजरंग मारू सरपंच प्रतिनिधि बदरासर, शेराराम मेघवाल मोलानिया, मंगेजसिंह भाटी, लिखमाराम नायक पूर्व सरपंच, पूर्व प्रधान राधा देवी सियाग, भंवरलाल जांगिड़, मदन स्वामी, शिवरतन ओझा, ताज मोहम्मद, भागीरथ मुंड, सवाईसिंह चरकड़ा, भूपेंद्रसिंह कक्कू, रामकरण नाथ सिद्ध, जेठूसिंह डुंगरास सहित कई महत्वपूर्ण लोगों की उपस्थिति रही।
सूचना मिली है कि आमरण अनशन जैसे जैसे बढ़ेगा भाटी के धरने पर समर्थकों की संख्या बढ़ती जाएगी ऐसा अनुमान किया जा रहा है जिसको लेकर पुलिस विभाग एवं इंटेलीजेंस हरकत में है।