हैलो बीकानेर न्यूज़ । नवरात्रा शुरू होने वाले है वैसे तो आस्था और भक्ति का कोई समय या दिन नहीं होता। लेकिन हिन्दू देवी देवताओ का पुरे वर्ष में कुछ विशेष दिनों में त्यौहार मनाया जाता है। 10 अक्टुबर से भारत के विभिन्न राज्यों में नवरात्रा का त्यौहार शुरू हो रहा है जो 18 अक्टुबर तक चलेगा। बीकानेर में भी अलग-अलग समाज के लोग अपनी – अपनी तरह से नवरात्रा का त्यौहार मानते है। बीकानेर में माहेश्वरी युवा संगठन (शहर) बीकानेर द्वारा नवरात्रा के पावन अवसर पर 13 अक्टुबर शनिवार को माखन भोग पुगल फांटा बीकानेर में डंडिया प्रोग्राम का आयोजन किया गया है।
संगठन के प्रचार प्रसार मंत्री ऐश्वर्य बिनानी ने बताया की माहेश्वरी युवा संगठन (शहर) बीकानेर द्वारा पहली बार माहेश्वरी डांसिंग नाईट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे केवल माहेश्वरी ही भाग ले सकते है। बिनानी ने बताया की कार्यक्रम की तैयारिया पूरी हो चुकी है। बिनानी ने बताया डंडिया प्रोग्राम के पास निम्न स्थान/व्यक्ति के पास मिल जायेंगे
1. माहेश्वरी स्टूडियो जस्सूसर गेट 2. बिन्नानी बन्धु 3. टूल हाउस 4. सागर भुजिया गंगाशहर 5. G D sales मोर्डन मार्केट 6. शुभम राठी पारीक चोक 07 शेखर पेडिवाल जवाहर नगर