बीकानेर hellobikaner.in पुलिस थाना जेएनवीसी में दिनांक 05.05.2022 को परिवादी आमीर खॉन पुत्र अल्लाबक्स उम्र 25 वर्ष निवासी उदासर फांटा जावच आरयन वर्क्स के पीछे तिलकनगर बीकानेर ने लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि मैं उदासर फांटा जावच आर्यन वर्क्स के पीछे तिलकनगर बीकानेर का रहने वाला हूँ।
तथा अभी वर्तमान में जना स्मॉल फाइनेंस बैंक शाखा पेमासर में कलेक्शन एजेंट का काम करता हूँ, मैं बैंक द्वारा ग्राहको को दिये गये लोन की रिकवरी का काम करता हुँ, मैं कल दिन में ग्राहकों से करीब 2 लाख 80 हजार रुपये का कलेक्शन किया था तथा आज दिन भर करीब एक लाख का कलेक्शन किया था कल का कलेक्शन व आज का कलेक्शन दोनो मिलाकर मेरे पास करीब 3,80000/- रुपये थे उक्त रुपयो व बैंक का टेब एल्युट व अन्य सामान एक नीले रंग के पीठु बैग मे डालकर दिन मे करीब 12.30 पी.एम पर कलेक्शन हेतु अपनी मोटरसाईकिल पर नापासर से बीकानेर आ रहा था।
जैसे ही मैं नापासर से बीकानेर रोड पर हनुमान मन्दिर से थोडा आगे पहुँचा तो पीछे की तरफ एक बिना नम्बरी सफेद बोलेरो गाडी आई व मेरी मोटर साईकिल के आगे लगा दी। गाडी मे से तीन नकाबपोश लडके उतरे व मेरे साथ मारपीट करने लगे व मेरे पिठु बैग छीन्न कर गाडी मे बैठकर बीकानेर की तरफ भाग गये। वगैराह पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरु हुआ।
प्रकरण की घटना की गंभीरता को देखते हुए श्री योगेश यादव पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा प्रकरण की घटना का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश फरमाये । जिस पर श्री अमित कुमार आईपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व श्री पवन कुमार भदौरिया सीओ सदर बीकानेर के सुपरविजन में तथा महावीर प्रसाद थानाधिकारी पुलिस थाना जेएनवीसी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर सूचना, तकनीकी साधनों के प्रयोग से
प्रकरण की घटना का खुलासा करते हुए पूर्व में घटना कारित करने वाले 04 आरोपीगण मोईन खान, गजेन्द्र सिंह ऊर्फ विक्रम सिंह, अल्ताफ खान व शाहरूख खान को गिरफतार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका है।
प्रकरण में वाछिंत आरोपीयो की तलाश के क्रम में आज दिनांक 11.05.2022 को प्रकरण की घटना कारित करने वाले मुख्य बदमाश समीर कोहरी पुत्र शोकत अली कोहरी जाति कोहरी मुसलमान उम्र 24 वर्ष निवासी रिडमलसर सिपाहियान, हाल उदासर फांटा के सामने, पुलिस थाना जेएनवीसी जिला बीकानेर को गिरफतार किया गया है जिससे प्रकरण में लूटी गयी राशि व सामान की बरामदगी के सम्बंध में अनुसंधान किया जा रहा है।
गिरफतार करने वाली टीम :- श्री रोहिताश भारी हैडकानि 22 श्री राकेश कानि 577 श्री रघुवीरदानकानि 934