हैलो बीकानेर न्यूज़। हजरत इमाम हुसैन के मकबरा ए मुबारक के रूप् में गुरुवार को निकले ताजिए शुक्रवार मर्सियाखानी के साथ अकीदत से चौखूंटी कर्बला, श्रीरामसर में जनता प्याऊ के पास स्थित कर्बला तथा कुछ ताजियों को मुकामी स्थल के पास ठंडा किया गया।
अनेक लोगों ने रोजे रखे तथा हजरत इमाम हुसैन की शहादत का स्मरण किया । सर्वाधिक ताजिए चौखूंटी स्थित कर्बला में ठंडे किए गए। चूनगरों के मोहल्ले में इस बार भी सर्वाधिक कलात्मक ताजिए बने थे। ताजियों में मूगल व बीकानेरी कलम के साथ रंगों का संयोजन देखते ही बनता था। कुछ ताजियों में रोशनी का उपयोग किया गया। सरसों से बने हाफिज फरमान अली सहित तीन हरियाले ताजियों में गुलाब, मोगरे तथा गैंदें के फूलों का सेहरा बांधा हुआ था । ताजियों के आगे से मर्सिया खानी की जा रही थीं वहीं अलम लिए हुए युवा चल रहे थे। गुर्जरों, उस्तों, चड़वाहों तथा डीडू सिपाहियों का ताजियों को मुकामी स्थल के पास ही ठंडे किया गया।
मोहल्ला व्यापारियान में ताजियों की चौकी के पास नगर विकास न्यास के अध्यक्ष महावीर रांका, जिला कलक्टर डॉ.एन.के. गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा, पूर्व मंत्री बुलाकी दास कल्ला, पूर्व न्यास अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद, अतिरिक्त कलक्टर नगर शैलेन्द्र देवड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीणा सहित अनेक जन प्रतिनिधियों, प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारियों ने ताजियांं के जुलूस को देखा तथा उनकी कलात्मकता की प्रशंसा की।
मोहल्ला व्यापारियान में ताजियों की चौकी के पास मरहूम हाजी ईलमूदीन ठेकेदार निवास पर सभी जन प्रतिनिधियों, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का मदरसा बोर्ड के पूर्व चैयरमैन मोहम्मद अयूब, हाजी मोहम्मद रफीक, श्यामद ीन व मोहम्मद सबीर तथा समाज सेवी गुलाम रसूल ने अभिनंदन किया। जिला एवं पुलिस प्रशासन के साथ मोहल्ला व्यापारियान की हुसैनी कमेटी, अंजुमन इंतजामिया कमेटी सहित विभिन्न सामाजिक एवं स्वयं सेवी संस्थाओं ने भीड़ को नियंत्रित करने सहित शांति एवं व्यवस्था को बनाए रखने में सक्रिय भागीदारी निभाई।