hellobikaner.in

Share
बीकानेर hellobikaner.in  बीकानेर के क्रांतिवीर भामाशाह अमरचंद बांठिया जिनको 18 सो 57 के स्वाधीनता संग्राम में रानी लक्ष्मीबाई, तात्या टोपे और ग्वालियर की राजमाता बेज बाई की विद्रोही सेनाओं को वेतन चुकाने के लिए ग्वालियर के राजकोष एवं अपने स्वयं के अर्जित धन को समर्पित करने तथा युद्ध में लक्ष्मी बाई के मारे जाने पर सम्मान पूर्वक दाह संस्कार कराने को दोहरा राजद्रोह आरोपित कर अंग्रेजी फौज के ब्रिगेडियर नेपियर द्वारा 22 जून 1858 को ग्वालियर में फांसी पर लटका दिया गया था।
शहीद अमरचंद बांठिया को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए 22 जून 2022 को प्रातः 9:00 बजे मेडिकल कॉलेज चौराहा स्थित डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति मंदिर के परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है। इसी परिसर में अमर चंद जी की राष्ट्रभक्ति त्याग और बलिदान की स्मृति को स्थाई रखने के लिए मूर्ति की स्थापना किए जाने का निश्चय किया गया है।
23 जून 2022 डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आदर्श विद्या मंदिर जय नारायण व्यास नगर मेंसायं 6:00 बजे  राष्ट्रवादी चिंतक पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ के व्याख्यान का भव्य आयोजन होगा। अवसर पर शहीद अमरचंद बांठिया के जीवन वृत्त संबंधी पुस्तक स्वतंत्रता समर का प्रथम शहीद बीकानेर क्रांतिवीर भामाशाह अमरचंद बांठिया का विमोचन भी किया जाएगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page