Dr. Madan Kewalia

Share

बीकानेर hellobikaner.in सृजन सेवा संस्थान, श्रीगंगानगर द्वारा साहित्य के क्षेत्र मेें शुरू किए गए नए सम्मान के तहत ग्यारह हजार रुपए का पहला ‘माया-मोहन आलोक राजस्थानी सृजन सम्मान’ बीकानेर के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मदन केवलिया को दिया जाएगा।

 

सृजन के अध्यक्ष डॉ. अरुण शहैरिया ताइर ने बताया कि संस्थान द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर दिए जाने वाले सम्मानों के तहत इस वर्ष सभी सम्मान व्यंग्य विधा पर केंद्रित हैं। डॉ. केवलिया को उनके समग्र सृजन पर ग्यारह हजार रुपए का ‘माया-मोहन आलोक राजस्थानी सृजन सम्मान’ दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि डाॅ. केवलिया को उनकी सुदीर्घ साहित्य-सेवा के लिए राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर, राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर, राजस्थान उर्दू अकादमी सहित अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया है। उनके राजस्थानी व हिन्दी में व्यंग्य-संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं।

 

 

ताइर ने बताया कि इसके साथ ही इक्यावन सौ रुपए का ‘गीता भाटिया सृजन सम्मान’ सीतापुर (उत्तर प्रदेश) के युवा आलोचक राहुलदेव को नवोदित प्रतिभा के रूप में दिया जाएगा। सम्मान समारोह का आयोजन कोरोनाकाल की समाप्ति के बाद हालात सामान्य होने पर श्रीगंगानगर में होने वाले राष्ट्रीय व्यंग्य महोत्सव में होगा। निर्णायक मंडल में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मंगत बादल, डॉ. नीरज दइया एवं डॉ. कृष्ण कुमार ’आशु’ शामिल थे। ये सम्मान मोहन आलोक के पुत्र आनंद मायासुत एवं गीता भाटिया के पति योगराज भाटिया के सौजन्य से दिए जाएंगे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page