Share

बीकानेर hellobikaner.in आज ’’भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट’’ की कार्यकारिणी की मिटींग आयोजित की गई। जिसमें मेघवाल समाज के सामूहिक विवाह एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।  बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मेघवाल समाज का सामूहिक विवाह समारोह आने वाली 28 जनवरी 2021 को आयोजित किया जायेगा।

समारोह में मेघवाल समाज के कक्षा 10वीं और 12वीं में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले के छात्र-छात्राओं को ’’भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट’’ द्वारा स्मृति-चिह्न, प्रशस्ति-पत्र एवं शाॅल ओढाकर सम्मानित भी किया जायेगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस बार “भावना अवार्ड“ में मेघवाल समाज की कक्षा 10 वीं  राजस्थान टाॅपर छात्रा, बीकानेर जिले में कक्षा 10वीं व 12वीं की टाॅपर छात्रा एवं कनोडिया काॅलेज जयपुर राजस्थान की टाॅपर छात्रा को “भावना अवार्ड“, के तहत 11000/- नगद राशि व स्मृति चिह्न से पुरूस्कृत किया जायेगा।

आज हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सामूहिक विवाह व प्रतिभा सम्मान समारोह हेतु आवेदन की तिथि 02 जनवरी, 2021 से 10 जनवरी, 2021 तक रहेगी साथ ही सामूहिक विवाह समारोह में भाग लेने वाले लड़के की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष व लड़की की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए। इस हेतु भाग लेने वाले अभ्यर्थी को जन्म प्रमाण-पत्र अथवा अन्य दस्तावेज, जिससे उसकी उम्र का ज्ञान हो सके, उपलब्ध करवाना होगा।

आज के बैठक में प्रधान ट्रस्टी पाना देवी मेघवाल ने कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को कार्यक्रम को सफल व भव्य बनाने हेतु कोरोना गाइडलाईन का पालन करते हुए समारोह की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया। प्रधान ट्रस्टी पाना देवी मेघवाल ने बताया की समारोह में भाग लेने वाले अभ्यर्थी निर्धारित तिथि में अपना आवेदन सांसद सेवा केन्द्र, सी- 66, कांता खतुरिया काॅलोनी, बीकानेर में जमा करवा सकते है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page