Share
हैलो बीकानेर न्यूज़ । ‘शहादत को सलाम’ कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बीकानेर जिले की छत्तरगढ़ की खारवाली से कोलायत के बीकमपुर तक के 166 किलोमीटर सीमावर्ती क्षेत्र में आमजन ने अभूतपूर्व मानव श्रृंखला बनाकर राष्ट्रीयता का संदेश दिया और देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को नमन किया।
स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम में स्कूली बच्चों से लेकर वरिष्ठजनों ने भागीदारी निभाई। दूरस्थ क्षेत्रों से अलग-अलग वाहनों में अनेक लोग हाथों में तिरंगा लेकर ‘भारत माता की जयघोष’ के साथ पहुंचे। महिलाओं और बच्चियों ने भी इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। लोक कलाकारों ने लोक गीतों के माध्यम से आमजन का ध्यान आकृष्ट किया तो मूंछों पर ताव देते पारम्परिक वेशभूषा में सजे-धजे रोबीले भी आकर्षण का केन्द्र रहे। अनेक स्थानों पर स्कूली विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं।
इस दौरान अमरपुरा के 750 आरडी पर आयोजित मुख्य समारोह में सुबह से ही उत्सव सा माहौल बन गया।  रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजे मार्ग पर लोग सुबह से ही पहुंचना प्रारम्भ हो गए। पुलिस के बैंड ने सुमधुर स्वरलहरियां बिखेरीं तो देशभक्ति के गीतों पर आमजन भी गर्व के साथ थिरकने लगे। राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल, अमरपुरा की बालिकाओं ने रंगोली बनाकर आमजन का स्वागत किया तो पहली बार हो रहे ऎतिहासिक कार्यक्रम को देखने वाले लोग भी यहां पहुंचे। इस कार्यक्रम के दौरान अतिथियों सहित आमजन ने शहीदों के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किए।
समारोह में अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा बीकानेर जिला प्रभारी श्रीमती नीलकमल दरबारी, संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, महानिरीक्षक पुलिस श्री दिनेश एम. एन., जिला कलक्टर डॉ. श्री एन. के. गुप्ता, प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक श्री श्याम सिंह राजपुरोहित, महापौर श्री नारायण चौपड़ा, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष श्री महावीर रांका, बीकानेर पंचायत समिति प्रधान श्रीमती राधा देवी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों सहित स्वयंसेवी एवं औद्योगिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, स्कूल कॉलेज विद्यार्थी आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर प्रभारी सचिव ने कहा कि ‘शहादत को सलाम’ के तहत आयोजित मानव श्रृंखला के आयोजन को सीमावर्ती क्षेत्र के लोग हमेशा याद रखेंगे। ऎसे कार्यक्रमों में भागीदारी निभाना भी गर्व की अनुभूति देता है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page