hellobikaner.in

Share

बीकानेर hellobikaner.in  महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के ड्राइंग एंड पेंटिंग विभाग के सभागार में नवआगन्तुक एम.ए. सीनियरस छात्र-छात्राओं द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ विभागाध्यक्ष डा. राजाराम चोयल,डॉ. सीमा शर्मा,डॉ. मदन राजोरिया,डॉ. राकेश किराडू व मीनाक्षी शर्मा  ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.राजाराम चोयल द्वारा की गई उन्होंने ने बताया की सफलता के मायने सबके लिए अलग-अलग होते है। इस प्रोफेशनल कोर्स को पूर्ण करने के बाद छात्र-छात्रा अपने अन्दर यह आत्मविश्वास महसूस करें कि वह समाज में अपनी पहचान बना सकता है तो हम अपने उद्देश्य को सफल मानते है उनके अनुसार अनुशासन सफलता का पहला व सबसे महत्वपूर्ण कदम है। विभाग के सह प्रभारी डॉ. सीमा शर्मा ने बताया कि अनुशासन में रह कर छात्र अपने लक्ष्य  को ध्यान में रखकर  निरंतर उस पर कार्य करें तो सफलता निश्चित ही मिलती है।

कार्यक्रम संचालन  रामकुमार भादाणी ने बताया की फ्रेशर पार्टी के इस आयोजन में  सरस्वती वंदना , राजस्थानी नृत्य , भांगड़ा नृत्य , शैक्षणिक स्तर को बढ़ावा देने के लिए नाटक  किया गया, जिसमें  प्रवेश पाने वाली नए छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर डॉ. राकेश किराडू ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति को देखते हुए  कार्यक्रम की अध्यक्षता में  मिस फ्रेशर का खिताब  फराह को व मिस्टर फ्रेशर का खिताब रणधीर सिंह को कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान डॉ मदन राजोरिया ने  अवसर पर रमाशंकर कल्ला, राम कुमार भादाणी सौरव पुरोहित ,गौरव किरश्नव्यासः, लक्ष्मी चौधरी ,मंजू सुथार, खुशबू शर्मा ,निकिता सोनी, मनसा , पूनम पुनिया, सोहन लाल , प्रभा स्वामी, जगमोहन,फरा, रणधीर सिंह आदि सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में विभाग के सभी शिक्षिक तथा शेक्षिक वर्ग कर्मचारी भी मौजूद रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page