hellobikaner.in

Share

नोखा hellobikaner.in नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास को पत्र लिखकर खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े लाभार्थी के राशन कार्ड में नये नाम जोड़ने की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की।

 

विधायक बिश्नोई ने कहा कि वर्तमान में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़ने के लिए नवीन अपील फार्म जारी कर प्रक्रिया को प्रारम्भ किया है परन्तु पहले से खाद्य सुरक्षा में जुड़े लाभार्थियों के राशन कार्ड में नये नाम (परिवार के बच्चे व पुत्रवधु आदि) जोड़ने का विकल्प विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है।

 

खाद्य सुरक्षा योजना लाभार्थी के राशन कार्ड में नये नाम जोड़ने की प्रक्रिया लगभग पिछले दो वर्षो से बंद है । जिस की वजह से लाभार्थी परिवार के बच्चों, पुत्रवधु आदि का नाम राशन कार्ड में सम्मिलित नहीं हो रहा । लाभार्थी परिवार का सदस्य होते हुए भी राशन से वंचित होने के साथ-साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज बनने से भी वंचित हो रहा है और सबसे जरूरी चिरंजीवी योजना से वंचित रह रहे हैेे एवं अनावश्यक रूप से ई-मित्रों के चक्कर निकाल रहा है। घरेलू पट्टे एवं बच्चों के निवास संबंधी प्रमाण-पत्र बनाने में आम नागरिक को भंयकर परेशानियों से लड़ना पड़ रहा है ।

 

विधायक बिश्नोई ने कहा खाद्य सुरक्षा योजना में नये परिवारों को सम्मिलित करने के साथ-साथ पहले से लाभार्थी परिवार के राशन कार्ड में भी नये नाम जोड़ने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर आमजन को राहत पहुंचाने का श्रम करावें । ताकि उनको भी अपना हक मिल सके एवं प्रक्रिया की जटिलता से राहत मिल सके ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page