हैलो बीकानेर न्यूज़। सोशल मीडिया से भारत के लगभग 57 करोड लोग जुडे हुवे है। लेकिन कुछ लोग इसका सही इस्तेमाल करते है तो कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल करते है। हम आपको बता दें कि आप अगर सोशल मीडिया से जुड गये फिर आपकी गोपनियता पूरी तरह से खत्म हो गई। हांलांकि कुछ दिन पहले फेशबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने अपने फेशबुक अकाउंट पर 5 करोड लोगों के फेशबुक अकाउंट में हैकर द्वारा छेडछाड की बात लिखी थी। फेशबुक वाट्सएप पर एक समस्या समान है वो है अश्लीलता। अश्लीलता पर ना फेशबुक रोक लगा पाया है ना ही वाट्सएप। बीकानेर के जेएनवीसी पुलिस थाने में विवाहिता को वाट्सएप पर गंदे-गंदे मैसेज भेजना व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354, 354(क), 354(ग), 354(घ) के तहत मामला दर्ज कर जांच सहायक उपनिरीक्षक ओमप्रकाश सियाग को सौंपी है।
जानकारी के अनुसार खतुरिया कॉलोनी की रहने वाली 23 वर्षीय विवाहिता ने चक 417आर डी जगदेववाला का रहने वाला हरविन्द्रसिंह पुत्र दर्शनसिंह पर आरोप लगाया है कि उसने विवाहिता के फोन पर गंदे-गंदे मैसेज भेजे और जान से मारने की धमकी दी।