हैलो बीकानेर,। आगामी 11 जुलाई को दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के सभागार में आयोजित होने वाले विश्व महिला सशक्तिकरण शिखर सम्मेलन 2017 में राष्ट्रीय महिला सशक्तीकरण अवार्ड से डॉ मेघना शर्मा नवाजा जाएगा। नई दिल्ली के वुमन्स एजेंसी फाॅर जेनरेटिंग एमप्लायमेंट (वेज-WAGE) संस्थान की निदेशक डॉ. तनूजा त्रिवेदी ने बताया कि देशभर के विश्वविद्यालयों में से चयन के आधार डाॅ. मेघना शर्मा के महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में पिछले दो दशकों के अपने अकादमिक, साहित्यकार सामाजिक प्रयासों व योगदान को देखते हुए यह अवार्ड दिए जाने की घोषणा की गई है । कुलपति प्रोफेसर भगीरथ सिंह ने बताया कि विश्व महिला शिखर सम्मेलन में कई देशों के राष्ट्रदूतों व भारत के शीर्षस्थ पदाधिकारियों एवं राज्य प्रमुखों की साक्षी में डाॅ. मेघना को यह सम्मान दिया जाऐगा।