हैलो बीकानेर न्यूज। बीकानेर के संभागीय आयुक्त बीकानेर संभाग बीकानेर के कार्यालय द्वारा यह आदेश जारी हुआ है कि दिनांक 5 अगस्त को आयोजित होने वाली राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2018 के आयोजन के दृष्टिगत बीकानेर संभाग के जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बीकानेर, चूरू, श्रींगगानगर एवं हनुमानगढ़ द्वारा इन्टरनेट सेवा पर प्रतिबन्ध लगाने हेतु निवेदन किया गया है।
राजस्थान राज्य एवं अधीनस्ट सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2018 की गोपनीयता पारदर्शिता एवं लोक सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए संभाग के निम्रांकित जिलो के नाम के सम्मुख अंकित स्थान व समय पर २जी/३जी/४जी Data, Internet Services, Bulk SMS/MMS/Whatsapp, Facebook, Twitter and other Social Media by Internet Service Provider (Except voice call of Lanline and Mobile Phone and Broad Band on Landline) सेवाएं तथा उद्योगों, बैको व अस्पतालों के अतिरिक्त सेवाओं को अस्थायी रूप से निलम्बित किया जायेगा।
बीकानेर – बीकानेर शहरी क्षेत्र – दिनांक 05/8/18 को 9 बजे से दोपाहर 1 बजे तक
चूरू – जिला मुख्यालय एवं उपखंड मुख्यालय रतनगढ – दिनांक 05/8/18 को 9 बजे से दोपाहर 2 बजे तक
श्री गंगानगर – शहर गंगानगर -दिनांक 05/8/18 को 9 बजे से दोपाहर 1 बजे तक
हनुमानगढ़ – हनुमानगढ नगर परिषद क्षेत्र (हनुमानगढ जंक्शन एवं हनुमान टाऊन क्षेत्र एवं 7 किलोमीटर की परिधि में – दिनांक 05/8/18 को 8 बजे से दोपाहर 2 बजे तक