Snehasish, Bikaner

Share

बीकानेर hellobikaner.in सर्वोदय बस्ती रोड़ स्थित देव टेण्ट हाऊस परिसर में संचालित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाली शैक्षणिक संस्थान स्नेहाशीष सक्सेस पाॅइण्ट में राजस्थान सरकार की कोविड़-19 गाइडलाइन्स अनुसार विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के नए बैच सोमवार 18 जनवरी से शुरू हो रहे है।

संस्था निदेशक सुरेन्द्र सोलंकी ने बताया कि सोमवार से रीट, हाईकोर्ट एलडीसी के साथ साथ वनपाल एवं वनरक्षक के नए बैच में अनुभवी विषय विशेषज्ञों द्वारा अध्यापन कराया जाएगा। बैच के दौरान नियमित टेस्ट सीरिज, प्रैक्टिस सेट विद्यार्थियों की बेहतर तैयारी के लिए उपलब्ध कराए जाएगें।

ये रहेगा बैच टाइमिंग
हाईकोर्ट एलडीसी का समय प्रातः 8 से 11 बजे तक , वनपाल एवं वनरक्षक का सुबह 9 से 12 बजे तक तथा रीट भर्ती परीक्षा दोनों लेवल के बैच दोपहर 1 से 5 तक 18 जनवरी 2021 से निरंतर लगाए जाएगें। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए निदेशक सुरेन्द्र सोलंकी के मोबाइल नम्बर 89490 87576 पर सीधे संपर्क किया जा सकता है।

इन विषय विशेषज्ञों का रहेगा मार्गदर्शन
हिन्दी विषय जय प्रकाश गहलोत सर (जेपी गहलोत), राजस्थान जीके जादुगर हेमंत सर, प्रदीप जोशी सर, इंडिया जीके विनोद कांडपाल सर, अंग्रेजी विषय मून सर, आशुतोष सर व रतनू सर, संस्कृृत डाॅ. योगेश व्यास सर, रीजनिंग एसएस सर, मैथ्स तरूण सोलंकी सर, प्रकाश जोशी सर, सामान्य विज्ञान मनोज सर, शिक्षा मनोविज्ञान व पर्यावरण गौरीशंकर डाबी, विनोद मामलानी सर,सहित अन्य विषय विशेषज्ञों द्वारा अध्यापन करवाया जाएगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page