hellobikaner.com

Share

बीकानेर hellobikaner.com बीकानेर के रामपुरा बस्ती से 29 जून को लापता किशोर बालिका का सुराग अब तक  नहीं लगा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अमित कुमार के निर्देशन में नयाशहर थाना पुलिस ने सोमवार को सूरतगढ़ सहित अनेक स्थानों पर दबिश दी, लेकिन किशोरी का पता नहीं लगा है।

 

किशोर बालिका के परिजनों ने बताया कि 29 जून को दोपहर घर के पास की दुकान से सामान लेने गई, उसके बाद से लापता हो गई। किशोर बालिका पांच बहनों में तीसरे नम्बर थीं। भोली-भाली कम शिक्षित बालिका के भाई नहीं है तथा पिता मानसिक रूप् से बीमार रहते है। मां व उसकी अन्य बहने पापड़ बेलकर रोजमर्रा की जरूरतों की पूर्ति करते है।  किशोरी के लापता होने पर उसके पिता की हालत बार-बार बिगड़ रही है तथा वे बेहोश हो रहे है।

 

किशोर बालिका को लापता करने में रामपुरा के ही एक परिवार की  महिला, उसके तिपहिया चालक पुत्र और मोहल्ले के कुछ युवकों की भूमिका संदिग्ध है। महिला व उसका पुत्र व एक मित्र भी रामपुरा बस्ती से कुछ दिनों से गायब है। नया शहर थाने के हैड आरक्षी गजेन्द्र सिंह संदिग्ध लोगों पर भी नजर है।

 

बीकानेर मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के विभिन्न संगठनों ने लापता किशोर बालिका का पता लगाने, उसको लापता करने या बहला फुसलाकर भगाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के एफ.आई.आर.दर्ज करवाने, लापता को ढूंढने के लिए टीम गठित करने पर आभार जताया है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page