बीकानेर hellobikaner.in होली के पावन पर्व पर “फाग उत्सव रथ यात्रा” का आयोजन होने जा रहा है। संस्कृति रक्षक मंडल द्वारा दिनांक 15 मार्च को सायं 6 बजे इस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
मंडल ने बताया कि इस बार होली के पावन पर्व पर बीकानेर शहरी परकोटे में प्रथम बार “फाग उत्सव रथ यात्रा” का आयोजन करने जा रहे है जिसमे ठाकुर जी रथ पर विराजमान होकर पूरे परकोटे के अंदर सभी को दर्शन देंगे और भक्तगण भक्तिमय संगीत के साथ ठाकुर जी को गुलाल और पुष्पों से फाग खेलायेंगे।
इस फाग उत्सव यात्रा का मार्ग इस तरह रहेगा- गिरिराज जी मंदिर, रघुनाथसर कुंए से रवाना होकर नत्थूसर गेट, बारह गुवाड़, रताणी व्यासों का चौक, हर्षो का चौक, मोहता चौक, लखोटिया चौक, डागा चौक से होते हुए बड़ा गोपाल जी मंदिर, दम्माणी चौक।
मंडल ने अपील की है की आप सभी भक्तगण ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस यात्रा का हिस्सा बने और अपने अपने चौक-मौहल्ले में सभी को एकत्रित कर ठाकुर जी को फाग खेलाये आपका सहयोग हमारी संस्कृति और हमारी विरासत की जड़ो को मजबूत करने में अहम भागीदारी निभायेंगी।