hellobikaner.in

Share

बीकानेर hellobikaner.in  ऑनलाइन ठगी का शिकार आम जनता तो कई बार हुई है लेकिन इन साइबर क्राइम वालों ने पुलिस को भी अपना शिकार बना लिया। मामला बीकानेर के पीबीएम अस्पताल की पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल जुड़ा है।

 

कांस्टेबल जगदीश मेघवाल पीबीएम अस्पताल की पुलिस चौकी पर तैनात है। जगदीश 521 रुपए का मोबाइल रिचार्ज करवाया था। रिचार्ज नहीं होने पर उसने Jio कस्टमर केयर पर बात की। जहां बताया गया कि उनके पास रुपए आए ही नहीं है, इसलिए जिस माध्यम से रिचार्ज करवाया था, उसी से बात करें। इस पर जगदीश ने सर्च करके फोन पे कस्टमर केयर के नंबर ले लिए। ये फेक नंबर थे, जो गूगल सर्च में भी आसानी से मिलते हैं। जगदीश ने इस नंबर पर फोन करके सारी जानकारी दी। इस पर जगदीश को अल्पेमिक्ष एप्प डाउनलोड करने के लिए कहा गया। इस एप्प के माध्यम से रुपए वापस आना बताया गया।

इस एप्प के माध्यम से कैसे ठगी होती है आप भी देख ले …

https://www.youtube.com/watch?v=sorv3qCk06w

 

जगदीश ने एप्प डाउनलोड कर लिया और रुपए आने का इंतजार करता रहा। इसके उलट इस एप्प के माध्यम से ठग ने एक लाख 26 हजार रुपए निकाल लिए। रुपए निकलने का मैसेज आया तो घबराए हुए सिपाही ने बैंक से संपर्क किया। वहां से रुपए निकल चुके थे। बाद में साइबर टीम को जानकारी दी। तब तक एक से दूसरे बैंक में ही ठग रुपए ट्रांसफर कर चुका था। आमतौर पर साइबर पुलिस बैंक खाता सीज करके रुपए वापस जमा करवा देती है लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं हो सका। अब जगदीश ने सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

 

मोबाइल रिचार्ज करवाने के चक्कर में बीकानेर पुलिस का एक कांस्टेबल करीब सवा लाख रुपए का चपत लगवा चुका है। मजे की बात है कि साइबर टीम अपने ही साथी का एक रुपया तक रिकवर नहीं कर पाई है। अब सदर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page