हैलो बीकानेर न्यूज़। भादवे का महिना आते ही बीकानेर में मेले की तैयारिया शुरू होने लग जाती है। बीकानेर से लगभग 60 किमी दूर पूनरासर हनुमानजी का धाम है इस धाम तक पैदल जाने वालों की रास्ते में सेवाओं में कोई कमी नहीं रहती है। इस मेले में हर बार पैदल जाने वालो की संख्या बढती ही जा रही है।
संत मंडल भी इन्ही सेवाओं में बहुत पुराना सेवा सस्थान है। । संत मंडल 31 स्थापना दिवस मना रहा है। इस उपलक्ष में बीकानेर के तेलीवाडा स्थित हनुमान मंदिर में पूजा कर भंडारे का आयोजन किया गया। संत मंडल के कार्यकर्त्ता बसंत कुमार ने बताया की संत मंडल पिछले 31 सालो से कन्हैयालाल जी की प्याऊ पर चाय, दूध, ब्रेड की व्यवस्था की जाती है।
पूनरासर मेले से पहले तेलीवाडा स्थित हनुमान मंदिर में पूजा व सुन्दर कांड का आयोजन होता है। यहाँ प्रसादी का आयोजन संत मंडल के सभी कार्यकर्त्ता मिल कर करते है। इस आयोजन में सुरेश अग्रवाल, चंद्रप्रकाश, भवर लाल, भवर लाल, हरीॐ का सहयोग रहा वही दर्शन करने आने वालो में से पुजारी बाबा, दिलीप जोशी, भूरसिंह, टेर मंडल के राज जोशी ने भी दर्शन कर सुन्दर कांड पाठ में शामिल हुवे। फोटो/विडियो : राजा जोशी
बीकानेर तेलीवाडा स्थित हनुमान मंदिर
बीकानेर तेलीवाडा स्थित हनुमान मंदिर
HELLO BIKANER ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಭಾನುವಾರ, ಸೆಪ್ಟೆಂಬರ್ 2, 2018
बीकानेर तेलीवाडा हनुमान मंदिर
HELLO BIKANER ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಭಾನುವಾರ, ಸೆಪ್ಟೆಂಬರ್ 2, 2018