हुनरमंदों का सम्मान करने से वो अपने समाज व शहर के लिये अधिक एनर्जी से काम करेंगे – पारीक
हैलो बीकानेर न्यूज़ । हुनरमंद का हौसला बढ़ाना समाज व शहर का दायित्व है,किसी भी अच्छे काम के लिये आगे बढ़ने वाले चाहे वो शिक्षा हो, कॅरियर हो या सस्कृति हर क्षेत्र में जो युवा आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे है। उनको हमें स्पोर्ट करना चाहिए ये उद्गार प्रादेशिक परिवहन अधिकारी नेमीचंद पारीक ने अजीत फाउंडेशन में आयोजित रमक झमक संस्थान के “हमारा ये फैसला,दे हुनर को हौसला” के द्वितीय चरण में हुनर मन्दो का सम्मान कार्यक्रम में व्यक्त किये । पारीक ने कहा कि समाज के ये सीए सीएस व डॉक्टर को सम्मानित करने से इनका हौसला बढ़ेगा तो और अधिक एनर्जी के साथ शहर व समाज के लिये काम करेंगे ।
रमक झमक के इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुवे पुलिस उपाधीक्षक शुरेश शर्मा ने कहा कि परिवार समाज व एनजीओ जो प्रतिभा को प्रोत्साहित करते है वो शहर निश्चित रूप से आगे बढ़ता है । पीबीएम हॉस्पिटल के न्यूरोसर्जन डॉ कपिल पारीक ने कहा कि ‘रमक झमक’ का हुनरमंदों का सम्मान निरन्तर जारी रहना चाहिये । रमक झमक संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरु’ ने कार्यक्रम के उधेश्य बताते हुवे हुनरमंदों को सम्मान में दिये जाने स्मृति चिन्ह जिसमे श्रीयंत्र के साथ नृत्य करता गणेश,गरुड़ वाहन पर लक्ष्मी,शक्ति माँ जगदम्बे व बाँसुरी बजाते राधाकृष्ण है कि व्यख्या की । समाज सेवी वयोवृद्ध शिव कुमार रँगा ने अतिथियों का स्वागत किया । ब्राह्मण समाज के 10 सीए,6 सीएस,9 डॉक्टर व डाक्टरी में चयनितों का राजस्थानी साफा व माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया ।संचालन ज्योति प्रकाश रँगा ने किया ।
इससे पूर्व कार्यक्रम के प्रथम सत्र में ‘शिक्षा और कॅरिअर’ विषय पर सेमिनार रखी गई जिसमें सीए सुधीश शर्मा,सीए महेंद्र चुरा,सीएस अध्यक्ष गिरिराज जोशी,एसबीआई के मुख प्रबंधक एस एन जोशी,पीबीएम में नेत्र रोग सहायक प्रोफेसर डॉ रश्मि जोशी,शिक्षा विभाग माध्यमिक के सेवा निर्वत उपनिदेशक डॉ विजयशंकर आचार्य ने विचार अभिव्यक्त किये ।सेमिनार का विषय प्रवर्तन कॅरियर कौंसलर डॉ चन्द्र शेखर श्रीमाली ने किया । सेमीनार मुख्य रूप से अपने कार्य को सहजता, सरलता,मेहनत के साथ रुचि लेकर कार्य करने पर जोर दिया गया ।
अतिथियों व वक्ताओं को स्मृति चिन्ह अविनाश आचार्य व नितेश रँगा व प्रहलाद ओझा ‘भैरु’ ने भेंट कर आभर व्यक्त किया ।
इनका हुवा सम्मान :-
सीए:
कपिल व्यास,मधुसूदन व्यास,करणी लाल जोशी,संदीप जोशी,अभिषेक पारीक,पवन व्यास,प्रियंका रँगा,रचना रँगा,ज्योति व्यास व श्रीकांत जोशी
सीएस:
निधि गौड़,आनन्द चुरा,प्रदक्षिणा गोस्वामी,लोकेश शर्मा व मुकेश व्यास
डॉक्टर:
प्रकाश हर्ष,वाचस्पति नारायण हर्ष,अनिल हर्ष
पूर्वा हर्ष,गीत जोशी,अर्जुन रँगा,सत्य प्रकाश हर्ष,आशीष तिवाड़ी,सत्यम हर्ष
(जो उपस्थित नही हो सके उनका सम्मान उनके पर्तनिधि ने ग्रहण किया)