हैलो बीकानेर न्यूज़। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि माता-पिता यह सुनिश्चित करें कि उनके बच्चे यातायात नियमों का पालन करें और बिना हेलमेट पहने वाहन नहीं चलाएं।
श्रीमती राजे शुक्रवार को बीकानेर के शार्दूल क्लब मैदान में हेलमेट वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि कई बार लोग जल्दी के चक्कर में यातायात नियमों की अवहेलना कर देते हैं। ऎसे में मां-बाप की जिम्मेदारी होती है कि वे बच्चों को यातायात नियमाें का पालन करने के साथ-साथ हेलमेट पहनने के लिए भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि छह हजार हेलमेट का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है, इनका उपयोग किया जाए।
गुरु पूर्णिमा पर मिली सौगात
मुख्यमंत्री ने कहा कि नागणेची मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण होने के बाद इसे गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर आमजन को समर्पित किया गया है। यह शहरवासियों के लिए बड़ी सौगात है। उन्होंने कहा कि शहरवासी इस मंदिर को साफ-सुथरा बनाए रखने का संकल्प लें। उन्होंने बीकानेर को सुंदर शहर बताया तथा कहा कि दूर-दूर से लोग इसे देखने आते हैं। इस सुंदरता को बनाए रखने की जिम्मेदारी सभी की है। श्रीमती राजे ने कहा कि प्रदेश में बनाए गए पैनोरमा के माध्यम से युवा हमारे गौरवमयी इतिहास के बारे में जान पाएंगे।
आईटी में आगे बढ़ रहा है प्रदेश
श्रीमती राजे ने कहा कि पिछले दो वर्षों से राजस्थान आईटी के क्षेत्र में एक नंबर पर है। यह सरकार के प्रयासों और प्रदेश के युवाओं की वजह से संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि आज कर्नाटक और केरल के लोग हमारी सूचना प्रौद्योगिकी तकनीक का अध्ययन कर रहे हैं। उन्होने कहा कि प्रदेश के 100 बच्चों को सरकार सिलिकॉन वैली भेज रही है, ताकि ये बच्चे वहां से सीख कर आएं और यहां उसका उपयोग करें। राज्य सरकार द्वारा 4 स्थानों पर हैकाथॉन आयोजित किए गए हैं। इससे नई-नई प्रतिभाओं को मंच और राज्य सरकार के साथ कार्य करने के अवसर मिले हैं।
अब ‘बीमारू’ नहीं रहा राजस्थान
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब राजस्थान बीमारू राज्य नहीं रहा है। पिछले साढे चार वर्षों में हमारी गिनती अग्रणी प्रदेशों की सूची में होने लगी है। उन्होंने कहा कि आज गांव-गांव में लोगों को प्रधानमंत्री आवास, साइकिल और स्कूटी वितरण, मुख्यमंत्री राजश्री तथा गौरव पथ जैसी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
पूरे किए वादे
श्रीमती राजे ने कहा कि सरकार ने पूरा प्रयास किया है कि बीकानेर के लोगों से किए गए वादे पूरे हों। सूरसागर को काफी प्रयासों से ठीक करवाया गया है। उन्होंने जिला कलक्टर और यूआईटी को निर्देश दिए कि इसके पानी में बदबू आने की शिकायत को जल्द दूर किया जाए। उन्होंने कहा कि रविन्द्र रंगमंच बनवा दिया गया। गौ-अभ्यारण्य, नंदी गौशाला तथा तकनीकी विश्वविद्यालय की मांग भी पूरी कर दी गई है। तकनीकी विश्वविद्यालय के लिए निःशुल्क जमीन आवंटन होने के बाद इसका कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जाए। उन्होंने कहा कि ऎलिवेटेड रोड बनाने के लिए वे तैयार हैं, स्थानीय जनप्रतिनिधि इस दिशा में आम सहमति का प्रयास करें।
इससे पहले श्रीमती राजे ने सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से हेलमेट वितरण अभियान की शुरूआत की। उन्होंने बालिका गृह में नवनिर्मित ‘उड़ान’ भवन के मॉडल का लोकार्पण किया।
उन्होंने दैनिक भास्कर संत दुलाराम कुलरिया अवार्ड भी वितरित किए। पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने कहा कि नगर विकास न्यास द्वारा वर्तमान में 325 करोड़ रुपये के कार्य करवाए जा रहे हैं। नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल, प्रदेश के जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप, देवस्थान राज्यमंत्री श्री राजकुमार रिणवा, संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, बीकानेर पश्चिम क्षेत्र विधायक डॉ. गोपाल कृष्ण जोशी, बीकानेर पूर्व क्षेत्र विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
इन संस्थाओं ने दिए हेलमेट
हेलमेट वितरण का यह कार्यक्रम मस्त मंडल सेवा संस्थान, रामलाल सूरजदेवी रांका चेरिटेबल ट्रस्ट, बाबा रामदेव सेवा समिति ट्रस्ट रोटरी क्लब मिडटाउन, मुरलीसिंह यादव मेमोरियल प्रशिक्षण संस्थान, टाईगर यूनियन तथा न्यू तरुण मंडल सेवा समिति द्वारा आयोजित किया गया। उपमहापौर श्री अशोक आचार्य के नेतृत्व में पार्षदों ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया गया।