hellobikaner.in

Share

बीकानेर, hellobikaner.in उरमूल डेयरी के चैयरमैन नोपाराम जाखड़ ने शिववैली स्थित फ्लोरल हास्पिटल में बीकानेर सैन समाज की ओर से आयोजित निशुल्क ऑपेरशन शिविर से डिस्चार्ज हुए मरीजों को निशुल्क दवा का पैकेट देकर रवाना किया।

 

इस  शिविर में  निशुल्क जांच, ऑपरेशन और निशुल्क इलाज के बाद मरीजों को छुट्दी देते समय भी अगले दस दिन की दवा का पैकेट भी निशुल्क दिया जा रहा है। अब तक 40 से ज्यादा घुटनों के ऑपरेशन हो  चुके हैं। आज जिन मरीजों  को अस्पताल से छुट्टी दी गई, उन्हें दवा देकर रवाना करने के लिए मुख्य अतिथि नोपाराम जाखड़ के साथ विशिष्ट अतिथि उरमूल डेयरी के पूर्व  चैयरमैन हेतराम बिश्नोई, डेयरी बोर्ड में डायरेक्टर गंगाराम मूंड, पार्षद पुनीत शर्मा और वरिष्ठ पत्रकार भवानी शंकर जोशी थे।

 

अस्पताल के डॉ. पंकज मोहता ने मुख्य अतिथि जाखड़ को बुके भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर जाखड़ ने कहा कि ऐसे शिविर के आयोजन वाकई जनकल्याणकारी है और इससे अन्य लोगों  को भी सीख लेनी चाहिए। हेतराम बिश्नोई ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। अन्य गतिविधियों के साथ समाज सेवा भी जरूरी है। इस अवसर पर सोहन लाल पड़िहार, जतन लाल मारू, सीताराम भाटी, शम्भू मारू आदि  ने अतिथियों का स्वागत किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page