बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़)। राजस्थान नेटबाल एसोसिएशन के तत्वावधान में 12 से 14 अक्टूबर तक जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय 7 वीं जूनियर नेटबाल प्रतियोगिता में बीकानेर के लड़कियों की टीम ने गोल्ड व लड़कों की टीम ने सिल्वर मैडल हासिल करने पर सोमवार को औद्योगिक क्षेत्र के पार्क पैराडाइज में सम्मान किया गया।
पंजाबी महासभा और जिला नेटबाल संगम के अध्यक्ष नरेश चुगए संगठन के सचिव भूराराम चौधरी व चैयरमैन व कोच प्रभाकर गहलोत ने टीम की लड़कियों की कैप्टन इशिका गहलोत व लड़कों की टीम के कप्तान साहिल गहलोत का शॉलए स्मृति चिन्हए प्रमाण पत्र और पुष्पमालाओं से अभिनंदन किया। इस अवसर पर चुग ने कहा कि बीकानेर की दोनों टीमों ने राज्य स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन कर शहर के गौरव को बढ़ाया है। वर्तमान की भागम भाग की जिन्दगी व मोबाइल के इस युग मेंं खेल को बढ़ावा देने से ही आने वाली पीढ़ी स्वस्थ व निरोगी बन सकेगी। खिलाड़ी अच्छी भावना के साथ बेहतर खेल का प्रदर्शन करें। श्रेष्ठ अभ्यास व उच्च मनोबल से ही खिलाड़ियों ने गोल्ड व सिल्वर मैडल प्राप्त किया है। अपने मनोबल व अभ्यास को बढ़ाएं रखे। इस अवसर पर कोच प्रभाकर व प्रशांत का भी शॉल से अभिनंदन किया। खिलाड़ियों ने नृत्य कर जीत की खुशी का इजहार भी किया।