Share

 गोलूवाला पुलिस ने की कार्रवाई

बीकानेर न्यूज़। रेंज के जिलों में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाई जा रही मुहीम के तहत महाजन पुलिस की सूचना पर गोलूवाला थाना पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए पांच पिस्तौल, एक दर्जन कारतूस बरामद किए और चार युवकों को गिरफ्तार किया है। रेंज के पुलिस महानिरीक्षक बिपिनकुमार पांडे के अनुसार गोलूवाला थानाधिकारी हंसराज लूणा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है।

दुनिया का पहला पुरुष जिसने नवजात बेटी को कराया स्तनपान, तस्वीरें वायरल

इसमें पकड़े गए आरोपी अंग्रेजसिंह उर्फ गौरी पुत्र जगरसिंह निवासी वार्ड-24, पीलीबंगा, लखवीरसिह उर्फ लक्खा पुत्र गुरजन्टसिह निवासी वार्ड-4 गोलूवाला निवादान, विनोदकुमार पुत्र रणजीत निवासी सुखचैनपुरा, श्रीगंगानगर और निर्मलजीतसिह पु़त्र बलविन्द्रसिह निवासी भोलेवाला हैं। इन आरोपियों के पास से पांच पिस्तौल और एक दर्जन कारतूस बरामद किए गए हैं। गौरतलब है कि रेंज में अवैध हथियारों के संबंध में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 40 प्रतिशत ज्यादा कार्रवाई हुई है। वर्ष-2017 में जून तक 112 अभियोग दर्ज हुए थे, जबकि इस वर्ष जून महीने तक 156 अभियोग दर्ज हुए हैं।

गौरतलब यह भी है कि बुधवार को महाजन थाना पुलिस ने मध्यप्रदेश के धार जिले में रहने वाले राजू मंडलाई को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इस आरोपी के पास से 4 पिस्टल और 8 कारतूस बरामद किए थे।

थानाधिकारी विजेन्द्र सीला ने इस आरोपी युवक से पूछताछ की तो इस पहले भी इस क्षेत्र में हथियार बेचने की बात स्वीकार की। इस युवक से मिली जानकारी को श्रीगंगानगर जिले के गोलूवाला पुलिस को बताया गया तो उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों को गिरफ्तार किया और अवैध हथियार बरामद किए।

इस कार्रवाई करने वाली टीम में गोलूवाला थानाधिकारी हंसराज लूणा के साथ एएसआई दौलतराम, नाथुलाल, हैड कांस्टेबल बजरंगलाल, कांस्टेबल विजेन्द्र, रामलाल, महेशकुमार, कृपालाराम, पूनमसिंह, रामस्वरुप, नरेश, हरलाल, अनिलकुमार, महेन्द्र का विशेष योगदान रहा। मुल्जिमान से गहन पूछताछ जारी है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page