हैलो बीकानेर न्यूज। बाबा रामदेवरा के रास्ते में सेवादार बीकानेर के कसाई बारी निवासी चांदरतन मोदी को पीट-पीटकर मारने के तीन आरोपितों को श्रीकोलायत थाना पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
यह था मामला
सेवादार चांदरतन मोदी और उनकी पत्नी रामदेवरा के रास्ते में दियातरा से करीब 2 किलोमीटर दूर यात्रियों के सेवा शिविर में शामिल थे। बीते मंगलवार उसी सेवा शिवर में कुछं 3/4 युवक आए और वहां उन्होंने खाना खाया। जब वे गाडी लेकर रवाना होने लगे तो उनकी गाडी शिविर में पडे बर्तनों से टकरा गई। इस पर चांदरतन की पत्नी ने गाडी में सवार युवकों को इसके लिए टोक दिया। इस दरम्यान चांदरतन की भी टकरार उनसे हो गई। जब युवकों ने चांदरतन की पत्नी से छेडछाड की तो सेवादार चांदरतन ने इसका विरोध किया। इस पर तीनों युवकों ने चांदरतन को पीटना शुरू कर दिया। इससे वह गंभीर घायल हो गया उसे पीबीएम अस्पताल लाया गया। उपचार के दौरान सेवादार की मौत हो गई थी।
जिला पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने टीम का किया गठन
पुलिस थाना श्री कोलायत में दर्ज प्रकरण संख्या 132 18 धारा 302 34 भारतीय दंड संहिता में मुलजीमानो की गिरफ्तारी हेतु जिला पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा IPS के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लालचंद कायल RPS एवं सीओ साहब कोलायत दलपत सिंह भाटी RPS के निर्देशन में मन थानाधिकारी जगदीश सिंह उप निरीक्षक तथा टीम जगदेव सिंह ASI बाबू सिंह ASI दिनेश चंद हेड कांस्टेबल सरवन राम हेड कांस्टेबल भागीरथ राम कॉन्स्टेबल एवं सीडीआर सेल दीपक यादव कांस्टेबल की टीम का गठन किया गया टीम द्वारा आरोपितों की कॉल डिटेल लोकेशन वह मुखबिर आम सूचना तथा सोर्स से प्रकरण हाजा के तीन आरोपी सुनील पुत्र संपत राम जाति माली निवासी लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर के पास बीकानेर ललित कुमार पुत्र बंसी लाल तवर जाति माली निवासी लक्ष्मीनाथ मंदिर के पास बीकानेर तथा सुनील कच्छावा पुत्र शंकरलाल जाति माली निवासी बड़ा बाजार हमारो की बारी बीकानेर को दस्तयाब कर बाद पूछता तफ्तीश के गिरफ्तार किया गया है।