बीकानेर hellobikaner.in बीकानेर भाजपा देहात के अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत को ब्लैकमेल कर धमकी देने के आरोप में पुलिस ने कल दो आरोपियों की गिरफ्तार किया है। बीछवाल पुलिस के अनुसार इन आरोपियों ने सारस्वत से पचास लाख रूपये की भी मांग की थी।
पुलिस के अनुसार 24 जून को सारस्वत रिपोर्ट दर्ज करवाई थी और बताया था की मेरे घर पर दो व्यक्तियों द्वारा ब्लैकमेल करने 50 लाख रूपये की डिमांड करने व नहीं देने पर जान से मारने व बलात्कार के झूठे मुकदमें में फ़साने की धमकी दी। बीछवाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मुलजिमों की तलाश शुरू कर दी।
थानाप्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि इस मामले में धनेरु निवासी लालचंद (21) एवं लालचंद (21) को गिरफ्तार किया। आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड का पता किया जा रहा है।
वारदात का तरीका : मुल्जिम एक संगठित गिरोह के रूप में काम करते है। मुल्जिल व्हाट्सएप एप्स के माध्यम से वीडीयो कॉल कर रिकॉर्ड कर उसे एडिट कर महिला के साथ अश्लील वीडियों तैयार कर बलात्कार के मुकदमें फंसाने व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बड़ी रकम की मांग करते है।